Google Doodle: क्लाइमेट चेंज पर गूगल ने बनाया डूडल, जानें क्या है इसकी खासियत और हम कैसे कर सकते हैं मदद?
22 अप्रैल को Earth Day के रूप में मनाया जाता है. इसी अवसर पर आज गूगल ने एक डूडल बनाया है जो कि पर्यावरण में लगातार हो रहे बदलाव को दर्शाता है. आज हम आपको पर्यावरण में लगातार हो रहे बदलावों के बारे में कई जरूरी चीजें बताने वाले हैं.
Earth Day 2023 Google Doodle: हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज गूगल ने एक डूडल बनाया है. यह डूडल पर्यावरण में लगातार हो रहे बदलावों को दर्शाने के लिए और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है. बता दें समय के साथ ही पृथ्वी कई तरह से बदल रही है. इन बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव पर्यावरण में हो रहा है. पर्यावरण में लगातार बदलाव चिंता का विषय बन गया है. पर्यावण में लगातार बदलाव की वजह से कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ने लगी है. इसी बीच गूगल का यह डूडल लोगों को पर्यावरण के प्रति दोस्ती भरी सोच और रवैया रखने के लिए प्रोत्साहित करता है. गूगल का यह डूडल इस बात पर रौशनी डाल रहा है कि जलवायु में बदलाव के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हम सभी बड़े और छोटे तरीकों से एक साथ मिलकर कैसे काम कर सकते हैं.
पर्यावरण में हो रहे बदलाव के खिलाफ लड़ाई और
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि हर साल 22 अप्रैल को पृत्वी दिवस के दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज इस अवसर पर गूगल ने एक कदम उठाया है जो कि पर्यावरण के बचाव को बढ़ावा देता है और केवल यहीं नहीं हमारे रोजमर्रा के जीवन में कई ऐसे स्टेप्स शामिल करता है जो ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ हमें लड़ने में मदद कर सकता है. आज का यह खास डूडल बताता है कि हमारी पृथ्वी को बचाने के लिए कैसे प्रत्येक व्यक्ति और समुदाय मिलकर काम कर सकते हैं. जिस तरह से हम यात्रा करते हैं, जिस बिजली का हम उपयोग करते हैं, जो खाना हम खाते हैं, और जो भी चीजें हम खरीदते हैं, हम दुनिया भर में सबसे खराब क्लाइमेट चेंज के प्रभाव के बीच अंतर ला सकते हैं.
गूगल ने जारी किया ब्लॉग
Google ने एक ब्लॉग जारी किया है जिसके अनुसार हर एक इंडिविजुअल व्यक्ति कई ऐसे छोटे-छोटे कदम उठाकर पर्यावरण बचाव में मदद कर सकता है. इनमें कई तरह के स्टेप्स शामिल हैं जैसे कि, कपड़े सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल न करके हवा में उसे सूखने देना, प्लांट बेस्ड डाइट को चुनना, या फिर जब भी ऑप्शन मिले प्लांट बेस्ड खाना खाना, जब भी मौका मिले कार या बाइक से सफर करने की जगह पैदल या फिर साइकिल का प्रयोग करना. इस तरह के कई छोटे-छोटे स्टेप्स हमारी मदद करेंगे क्लाइमेट में हो रहे बदलाव से लड़ने में.