Google Doodle Today: खत्म नहीं हुआ कोरोना का खतरा, गूगल दिला रहा मास्क और वैक्सीन की याद

Google Doodle Today: आपको बताते चलें कि भारत में 15 और उससे अधिक वर्ष की आयु के बच्चों को COVID-19 वैक्सीन दी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2022 12:40 PM
an image

Google Doodle Today: कोविड-19 संक्रमण का खतरा दुनियाभर में आज भी बरकरार है. पिछले कुछ दिनों में भारत सहित कई देशों ने मामलों में तेजी की रिपोर्ट की है. ऐसे में आज गूगल अपने डूडल के जरिये संदेश लेकर आया है, जिसमें लोगों से बचने के लिए टीका लगवाने और मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है.

आज के एनिमेटेड गूगल डूडल के सभी लेटर्स मास्क पहने और कोविड -19 वैक्सीन लेने के बाद खुशी मनाते नजर आ रहे हैं. गूगल डूडल पेज पर लिखा है- टीका लगवाएं, मास्क पहनें और जीवन बचाएं.

Also Read: PhonePe, Google Pay, Paytm पेमेंट बिना इंटरनेट के करें, ये है तरीका

Google के होम पेज पर गूगल डूडल पर आप क्लिक करेंगे, तो यहां दी गई जानकारी से आपको टीकाकरण केंद्र सर्च करने में मदद मिलेगी. यह भारत में प्रशासित टीकों से संबंधित नवीनतम आंकड़ों से भी आपको रूबरू कराता है.

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. लोगों को अपने स्थानीय वैक्सीन साइट ढूंढने में मदद हो और उन्हें कोरोना वैक्सीन लेने में आसानी हो, इसलिए गूगल ने यह खास डूडल बनाया है. अंत में आपको बताते चलें कि भारत में 15 और उससे अधिक वर्ष की आयु के बच्चों को COVID-19 वैक्सीन दी जा रही है.

Also Read: Google Search करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना होगी जेल

Exit mobile version