Google Doodle Today: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से NASA ने ली ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर

बुधवार की सुबह NASA ने दुनिया भर के लोगों के लिए ब्रह्मांड की तस्वीरों की अगली लहर जारी कर दी है. इन तस्वीरों को खींचने के लिए NASA ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 7:59 AM

Google Doodle Today: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने मंगलवार को खगोल विज्ञान के एक नए युग की शुरुआत करते हुए ब्रह्मांडीय तस्वीरों की एक नई लहर जारी करना शुरू किया. इन तस्वीरों के जारी होने के बाद NASA के एडमिनिस्ट्रेटर Bill Nelson ने कहा ” हर तस्वीर एक नई खोज है, इनमें से हर तस्वीर मानवता को ब्रह्मांड की वह तस्वीर दिखाएगी जिनको उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा. सोमवार को, वेब ने शुरूआती ब्रह्मांड की अब तक की सबसे साफ़ तस्वीर का खुलासा किया, जो 13 अरब साल पहले की है. आपको बता दें यह तस्वीर बिग बैंग से 80 करोड़ साल बाद की है. मंगलवार को एक नई तस्वीर ने दूर गैस ग्रह के वातावरण में जल वाष्प को दर्शाया था.

ब्रह्मांड की अब तक की सबसे साफ तस्वीर

आजतक हमने ब्रह्मांड की जितनी भी तस्वीरें देखी हैं, ये तस्वीरें उनसे कई गुणा ज्यादा साफ है और ज्यादा डीटेल्स दिखाती है. इन तस्वीरों के जारी होने के बाद NASA ने बताया कि यह आज तक की सबसे दूरस्थ, सबसे विस्तृत तस्वीर है जिसमे आप आकाशगंगा को भी देख पाएंगे. इसके प्रकाश को धरती तक पहुंचने में अरबों वर्षों का समय लग जाता है. पृथ्वी से लगभग 1,150 प्रकाश वर्ष दूर, WASP-96 b जुपिटर के द्रव्यमान का लगभग आधा है और केवल 3.4 दिनों में अपने तारे के चारों ओर चक्कर लगाता है.

अमेरिका बड़े काम कर सकता है- Joe Biden

इन तस्वीरों के जारी होने के बाद Joe Biden ने बयान देते हे कहा कि “अमेरिका बड़े काम कर सकता है और कुछ भी हमारे पहुंच से बाहर नहीं है. इन तस्वीरों के जारी होने के बाद हमारा ब्रह्मांड को देखने का तरीका बदल जाएगा”. NASA के प्रमुख Bill Nelson ने इस तस्वीर के बारे में बताते हुए कहा कि “यह तस्वीर 4.6 अरब साल पुराने तारा समूह एसएमएसीएस 0723 की है. इन तारों के ग्रुप का वजन ग्रेविटी लेंस की तरह काम करता है और आकाशगंगा से आ रही रौशनी को चारों दिशा में फैला देता है.”

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप है सबसे ताकतवर

30 साल पुराने हबल टेलिस्कोप की जगह इस बार जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया गया है. यह पहले से करीब 100 गुणा ज्यादा ताकतवर टेलिस्कोप है. ज्यादा प्रकाश सोखें की क्षमता होने की वजह से यह ज्यादा दूर की तस्वीरें खींच सकता है. इस टेलिस्कोप ने जिन 5 तस्वीरों को खींचा है उसकी जानकारी वैज्ञानिकों को पहले से ही थी.

9 अरब डॉलर की लागत से बना है यह टेलिस्कोप

जेम्स वेब टेलीस्कोप को बनाने में 9 अरब डॉलर खर्च किये गए हैं. यह टेलिस्कोप आज तक का सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप है जिसे अंतरिक्ष में भेजा गया है. इस टेलिस्कोप को नॉर्थरोब ग्रुमैन कॉर्प नामक कंपनी ने बनाया है. यह कंपनी एयरोस्पेस उपकरण बनाने का काम करती है.

Next Article

Exit mobile version