Google Doodle Today: आज 23 साल का हो गया गूगल, बर्थडे पर जानें रोचक बातें

Google Doodle Today, Google Birthday: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहा है. इस मौके पर गूगल ने आज अपने होमपेज पर अपने जन्मदिन का डूडल बनाकर लगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 11:54 AM

Google Doodle Today, Google Birthday: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहा है. इस मौके पर गूगल ने आज अपने होमपेज पर अपने जन्मदिन का डूडल बनाकर लगाया है. Google के आज के डूडल में एक केक है जिसके ऊपर 23 लिखा नजर आ रहा है, जिसमें GOOGLE में L की जगह पर बर्थडे का कैंडल है.

how google was created?

गूगल की खोज साल 1998 में सितंबर महीने में कैलिफॉर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स Larry Page और Sergey Brin ने की थी. इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने Google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था.

Also Read: Safer With Google: बच्चों-बड़ों के लिए गूगल लाया नये प्रोग्राम और टूल्स, होगा यह फायदा
what is google doodle?

गूगल बड़े मौकों पर खास डूडल तैयार करता है. गूगल समाज के प्रति लोगों के योगदान को अपने खास अंदाज से डूडल के जरिये सराहता भी है. दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपने यूजर्स को 100 से ज्यादा भाषाओं में सर्च रिजल्ट देता है. भारत में भी गूगल हिंदी और इंग्लिश सहित कई भाषाओं में लोगों को सवालों के जवाब उपलब्ध कराता है.

google birthday date

गूगल के बर्थडे की बात करें, तो तकनीकी रूप से इसकी स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुई थी. इसे पहले 7 साल तक माना गया. लेकिन चूंकि 27 सितंबर को कंपनी ने अपने सर्च इंजन पर रिकॉर्ड नंबर पेज सर्च किया गया. इसके बाद से अब तक इसी दिन कंपनी अपना जन्मदिन मनाती है.

Also Read: Google Play Store पर हजारों खतरनाक ऐप्स मौजूद, जानें इनसे बचने के Tips
Google Alphabet Inc CEO Sundar Pichai

Larry Page और Sergey Brin द्वारा स्थापित Google आज विश्व स्तर पर सबसे व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है. इसके सीईओ सुंदर पिचाई हैं, जिन्होंने 24 अक्टूबर, 2015 को यह पद संभाला. उन्होंने Alphabet Inc. में CEO पद संभाला. 3 दिसंबर, 2019 को पिचाई अल्फाबेट के भी सीईओ बने. अल्फाबेट इंक 2 अक्टूबर 2015 को Google के पुनर्गठन के जरिये बनाया गया था और बाद में इसकी पैरेंट कंपनी बन गई.

Next Article

Exit mobile version