12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gogle Doodle Today: कौन थीं रोजा बॉन्‍हेर, जिन्हें गूगल ने समर्पित किया है आज का डूडल

Google Doodle Today | Rosa Bonheur : आज गूगल अपने डूडल से फ्रांसीसी चित्रकार रोजा बॉन्‍हेर की 200वीं जयंती मना रहा है. गूगल ने अपने डूडल में कैनवास पर भेड़ के झुंड को चित्रित करते हुए रोजा बॉन्‍हेर का एक एनिमेटेड ग्राफिक बनाया है. जानें-

Rosa Bonheur Google Doodle Today: गूगल किसी खास दिन या मौके पर डूडल बनाना नहीं भूलता. सबसे पॉपुलर सर्च इंजन महान और प्रसिद्ध ​हस्तियों को भी डूडल के जरिये सम्मान प्रकट करता है. ऐसे में आज यानी 16 मार्च का डूडल भी बहुत खास है. वजह यह है कि Google Doodle के माध्यम से कंपनी प्रसिद्ध चित्रकार Rosa Bonheur की 200वीं जयंती (Rosa Bonheur 200th Birth Anniversary) सेलिब्रेट कर रही है. आइए जानें कौन थीं Rosa Bonheur –

डूडल पर क्लिक कर रोजा बॉन्‍हेर को जानें

सर्च इंजन गूगल आज अपने खास डूडल के साथ फ्रांसीसी चित्रकार रोजा बॉन्‍हेर की 200वीं जयंती मना रहा है. रोजा ने अपने शानदार काम के दम पर कला में महिलाओं की नयी पीढ़ियों को प्रेरित किया. गूगल ने आज अपने डूडल में कैनवास पर भेड़ के झुंड को चित्रित करते हुए रोजा बॉन्‍हेर का एक एनिमेटेड ग्राफिक बनाया है. जैसे ही आप इस डूडल पर क्लिक करते हैं, आपको Rosa Bonheur से जुड़ी कई अहम जानकारियां एक साथ हाथ आयेंगी.

Also Read: Jio और Google का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next इन खूबियों में है खास
बनीं महिलाओं की प्रेरक

19वीं सदी की बात करें, तो यह वह समय था जब विदेशों में महिलाओं ने अपने हक के लिए लड़ना शुरू किया था. वे चाहती थीं कि उन्हें भी मर्दों के बराबर अधिकार मिलें. लेकिन यह इतना आसान न था. लेकिन फिर भी कई महिलाएं ऐसी थीं, जिन्होंने न हार मानी और न ही उनके कदम रुके. ऐसी ही एक महिला थीं रोजा बॉन्‍हेर, जिन्हें गूगल ने आज अपना डूडल समर्पित किया है. चित्रकार और यथार्थवादी शैली की मूर्तिकार रोजा बॉन्‍हेर ने अपने शानदार काम के दम पर कला में महिलाओं की नयी पीढ़ियों को प्रेरित किया.

Also Read: Google Maps बिना इंटरनेट के भी आपको बता देगा रास्ता, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें