13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google का दिवाली सरप्राइज देखा आपने? अपने लैपटॉप और फोन की स्क्रीन ऐसे करें जगमग

Google India ने ट्विटर के जरिये इस दिवाली स्पेशल सरप्राइज की जानकारी शेयर की है. गूगल ने ट्वीट में लिखा- Just here to say search Diwali for a surprise. इस ट्वीट में टेक्स्ट के साथ कुछ दीप नजर आ रहे हैं.

Google Diwali Surprise 2022: दीपों का त्योहार दीपावली नजदीक है और इसे लेकर घर से लेकर बाजार तक हर जगह चकल्लस है. दिवाली पर हम सभी दीप जलाकर अपने घरों को रोशन करते हैं. दिवाली से पहले सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपने भारतीय यूजर्स को दिवाली सरप्राइज दिया है. गूगल पर दिवाली लिखकर सर्च करते ही आपको दिवाली सरप्राइज नजर आएगा.

Search Bar में जाकर Diwali लिखना है

Google India ने ट्विटर के जरिये इस दिवाली स्पेशल सरप्राइज की जानकारी शेयर की है. गूगल ने ट्वीट में लिखा- Just here to say search Diwali for a surprise. इस ट्वीट में टेक्स्ट के साथ कुछ दीप नजर आ रहे हैं. इस सरप्राइज को देखने के लिए सर्च बार में जाकर आपको Diwali लिखना है. खास बात यह है कि दिवाली कीवर्ड को आप चाहे हिंदी में लिखें या अंग्रेजी में, यह सरप्राइज आपको जरूर नजर आयेगा.

दीये में छिपा है गूगल का सरप्राइज

गूगल सर्च बार में ‘Diwali’ या ‘दिवाली’ सर्च करने पर आपको सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर एक दीया जलता हुआ नजर आयेगा. इसके नीचे, दिवाली की तारीख, विकिपीडिया पेज और दिवाली पर लिखे अन्य लेख नजर आएंगे. गूगल का सरप्राइज ऊपर बने दीये में छिपा है. आप जैसे ही उस दीये पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके डिवाइस की स्क्रीन दीयों से भर जाएगी. अब इस एक दीये से आप स्क्रीन पर नजर आ रहे दूसरे दीयों को जला सकते हैं.

Also Read: Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की सेल भारत में शुरू, जानें कीमत फीचर्स और ऑफर्स की डिटेल्स आप अपने गैजेट की स्क्रीन कैसे कर सकते हैं जगमग?

Google का यह फीचर iOS और Android दोनों तरह के सपोर्ट वाले डिवाइस पर उपलब्ध है. गूगल यूजर्स अपने लैपटॉप और फोन में इसका आनंद ले सकते हैं. गूगल दिवाली सरप्राइज से आप अपने गैजेट की स्क्रीन कैसे जगमग कर सकते हैं? आइए जानें-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर Google ओपन करें

  • अब आपको सर्च बार पर क्लिक करना है

  • सर्च बार पर जाकर ‘Diwali’ या ‘दिवाली’ लिखकर सर्च करें

  • दिवाली सर्च करते ही सर्च रिजल्ट में एक दीया जलता नजर आएगा

  • अब आपको इस दीये पर क्लिक करना है

  • अब आपकी स्क्रीन पर एक साथ कई दीये दिखेंगे

  • इसमें एक दीया जलता हुआ होगा, बाकी आपको जलाने हैं

  • जैसे ही सभी दिये जल जाएंगे, वैसे ही आपकी स्क्रीन जगमग हो जाएगी.

Also Read: Google Maps का नया अपडेट यूजर्स को देगा असली दुनिया का अनुभव, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें