15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google I/O 2021 से दुनिया को क्या मिला? Android 12 से लेकर Material You तक इन चीजों से उठा पर्दा

Google ने अपनी एन्युअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2021 में ढेर सारे ऐलान किये हैं. इनमें एंड्रॉयड 12 बीटा, फोटोज पर नये फीचर्स, मैप्स, रीवैम्प वियर OS शामिल हैं. इसके साथ ही, कंपनी ने AI तकनीक में LaMDA और MUM सहित अपना ब्रेकथ्रू भी दिखाया, जो मशीन लर्निंग को समझने, जानकारी और कन्वरसेशन प्रॉसेस करेगी. आइए जानें गूगल I/O 2021 की बड़ी बातें-

Google ने अपनी एन्युअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2021 में ढेर सारे ऐलान किये हैं. इनमें एंड्रॉयड 12 बीटा, फोटोज पर नये फीचर्स, मैप्स, रीवैम्प वियर OS शामिल हैं. इसके साथ ही, कंपनी ने AI तकनीक में LaMDA और MUM सहित अपना ब्रेकथ्रू भी दिखाया, जो मशीन लर्निंग को समझने, जानकारी और कन्वरसेशन प्रॉसेस करेगी. आइए जानें गूगल I/O 2021 की बड़ी बातें-

Android 12 : गूगल का कहना है कि एंड्रॉयड 12 पिछली जेनरेशन के सॉफ्टवेयर्स से अधिक एक्स्प्रेसिव, डाइनैमिक और पर्सनल है. आगामी एंड्रॉयड 12 से यूजर्स सिस्टम के कलर पेलेट को कस्टमाइज कर सकते हैं और नये विजेट भी ला सकते हैं. इस साल के आखिर में लॉन्च होने वाले एंड्रॉयड 12 की खासियत इसका बड़ा डिजाइन रिहॉल है.

Google Maps में बड़ा बदलाव

गूगल ने डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान मैप्स को लेकर कई बड़े बदलाव की घोषणा की है. अब मैप्स पर बिजी एरिया हाइलाइट होंगे. वहीं, हार्ड-ब्रेकिंग से बचने के लिए मैप्स पर कई ऑप्शन मिलेंगे. हार्ड-ब्रेकिंग के चलते ड्राइवर को स्पीड कम करने क लिए मजबूर होना पड़ता है. साथ ही, इससे एक्सीडेंट होने की संभावना भी ज्यादा होती है. ऐसे में मैप्स सड़क में कितनी गलियां हैं, रास्ता कितना सीधा है, इन सबको कैल्कुलेट करेगा.

Also Read: Google I/O 2021: सबसे पहले इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 12, जानें इसके फीचर्स

Material You डिजाइन लैंग्वेज

गूगल ने 2014 में मैटेरियल डिजाइन लैंग्वेज अपनाया था. इसके बाद से ही एंड्राॅयड यूआई में कई अहम बदलाव आने शुरू हुए. Google I/O 2021 में कंपनी ने अपने हार्डवेयर डिवाइसों के लिए एक नयी रंगीन और पर्सनलाइज्ड डिजाइन लैंग्वेज मैटेरियल यू का ऐलान किया है. इसमें आप रीयल-टाइम में यूआई पैलेट से लेकर कई चीजो को अपने अनुसार बदल सकेंगे. इसके जरिये आप अपने मूड के आधार पर अपने एंड्रॉयड फोन के लुक और फील को बदल सकेंगे.

Google Workspaces में नए अपडेट के तहत Smart Canvas को शामिल किया गया है. गूगल ने LaMDA AI प्लैटफॉर्म की घोषणा की. यह एक नैचुरल लैंग्वेज प्लैटफॉर्म है. यह कंपनी के भीतर फिलहाल R&D स्टेज पर है. इसका उद्देश्य यूजर्स के साथ ज्यादा नैचुरल कन्वर्सेशन स्थापित करना है. Google Photos पर एक नया मेमोरी कलेक्शन फीचर दिये जाने की बात भी कही गई है. इसके साथ ही यूजर्स को मैमोरी को रिनेम या रिमूव करके पर्सनलाइज करने की सुविधा भी दी जा रही है. इसमें अब लॉक्ड फोल्डर भी दिया जा रहा है, जिसमें स्टोर तस्वीरें कहीं दिखाई नहीं देंगी और इन्हें पासकोड से प्रोटेक्ट किया जा सकेगा.

Also Read: Google News Showcase भारत में लॉन्च, जानें क्या हैं इसके फायदे और जरूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें