Google India ने अर्चना गुलाटी को बनाया पब्लिक पॉलिसी हेड, NITI आयोग में भी कर चुकी हैं काम

Google India: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने नीति आयोग की पूर्व संयुक्त सचिव अर्चना गुलाटी को भारत में सार्वजनिक नीति प्रमुख नियुक्त किया है. गूगल प्रवक्ता ने नियुक्ति की पुष्टि की है. इस बारे में गुलाटी को भेजे संदेश का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया.

By Agency | May 8, 2022 6:02 PM
an image

Google India: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने नीति आयोग की पूर्व संयुक्त सचिव अर्चना गुलाटी को भारत में सार्वजनिक नीति प्रमुख नियुक्त किया है. गूगल प्रवक्ता ने नियुक्ति की पुष्टि की है. इस बारे में गुलाटी को भेजे संदेश का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया.

गुलाटी नीति आयोग में डिजिटल संचार नीति मामलों को देख रही थीं. उन्होंने पिछले साल अप्रैल में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. वह दूरसंचार सचिव कार्यालय में मई, 2017 से अगस्त, 2019 के बीच विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) भी रही.

Also Read: Google Play Store में जुड़ा नया Data Safety सेक्शन, आपको इससे क्या मिलेगा?

Exit mobile version