Google जल्द बंद कर देगा ऐसे अकाउंट्स, जानें क्या है नयी पॉलिसी

Google Inactive account policy - अगर आपने गूगल अकाउंट का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है, तो कंपनी आपके अकाउंट को बंद कर देगी. ऐसे में आप जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, फोटोज और कैलेंडर जैसी गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

By Rajeev Kumar | July 24, 2023 8:52 PM
undefined
Google जल्द बंद कर देगा ऐसे अकाउंट्स, जानें क्या है नयी पॉलिसी 7

Google Inactive account policy : गूगल ने अपने प्लैटफॉर्म्स पर अकाउंट्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत कंपनी बड़ी संख्या में यूजर्स के अकाउंट्स बंद करने जा रही है. खबरों की मानें, तो कंपनी अपने प्लैटफॉर्म्स पर इनएक्टिव अकाउंट्स को बंद करने की तैयारी कर रही है.

Google जल्द बंद कर देगा ऐसे अकाउंट्स, जानें क्या है नयी पॉलिसी 8

अगर आपने गूगल अकाउंट का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है, तो कंपनी आपके अकाउंट को बंद कर देगी. ऐसे में आप जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, फोटोज और कैलेंडर जैसी गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

Google जल्द बंद कर देगा ऐसे अकाउंट्स, जानें क्या है नयी पॉलिसी 9

गूगल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इनएक्टिव अकाउंट यूजर्स की सेफ्टी के लिए बड़ी बाधा बन जाते हैं. ऐसे में अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है, तो इनएक्टिव अकाउंट के हैक होने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही, इन इनएक्टिव अकाउंट के बॉट में बदल जाने का भी खतरा रहता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए गूगल को ऐसा फैसला लेने की जरूरत पड़ गई.

Google जल्द बंद कर देगा ऐसे अकाउंट्स, जानें क्या है नयी पॉलिसी 10

अब सवाल यह उठता है कि गूगल की तरफ से आखिर कौन से अकाउंट को बंद किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल दो साल या फिर इससे ज्यादा समय से इनएक्टिव अकाउंट को बंद करने जा रहा है. यानी अगर आपने भी अपने गूगल अकाउंट का दो साल से इस्तेमाल नहीं किया है, तो सावधान हो जाएं, गूगल उसे भी बंद कर देगा.

Google जल्द बंद कर देगा ऐसे अकाउंट्स, जानें क्या है नयी पॉलिसी 11

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल 1 दिसंबर 2023 से अपने प्लैटफॉर्म्स के इनएक्टिव अकाउंट का डेटा डिलीट कर देगी. यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि गूगल का यह नियम पर्सनल अकाउंट पर लागू होगा. वहीं, कॉरपोरेट अकाउंट्स इस नियम से बेअसर रहेंगे.

Google जल्द बंद कर देगा ऐसे अकाउंट्स, जानें क्या है नयी पॉलिसी 12

गूगल के नये नियम का असर गूगल ड्राइव, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, गूगल सर्च पर पड़ेगा. ऐसे में हमारी यही सलाह है कि अगर आप भी अपना गूगल अकाउंट लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं ला पाये हैं, तो उसे नियमित तौर पर एक्टिवेट करते रहना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version