Loading election data...

Google अपने इस ऐप को जल्द करने वाला है बंद, अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं तो जान लें पूरी खबर

Google अपने Android Auto Mobile को जल्द बंद करने वाला है. Android 12 यूजर्स के लिए इस ऐप को पहले ही बंद किया जा चुका है और अब इसे दूसरे Android वर्जन्स से भी हटाने की तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 9:21 AM

Android Auto Mobile : Google ने अपने Android Auto Mobile ऐप को बंद करने की घोषणा कर दी है. इस ऐप का इस्तेमाल यूजर्स अपने स्मार्टफोन को अपनी गाड़ी के साथ कनेक्ट करने के लिए करते हैं. इससे यूजर को एक हैंड्स फ्री एक्सपीरियंस मिल जाता है. कंपनी ने इस ऐप को पहले ही Android 12 के लिए इस ऐप को बंद कर दिया है और अब बाकी सभी के लिए बंद करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, आप इस ऐप का इस्तेमाल अभी भी कर सकेंगे लेकिन पुराने Android वर्जन पर जब आप इस ऐप को खोलेंगे आपको एक नोटिस मिलेगा और उसमे लिखा होगा कि Android Auto जल्द आपके फोन पर काम करना बंद कर देगा. इस नोटिस में Google ने इस बात का सफाया नहीं किया है कि किस तारीख से इस ऐप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा या कंपनी कब से इस ऐप के सपोर्ट को बंद कर देगी. अगर आप इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Google Assistant के ड्राइविंग मोड पर स्विच करना होगा.

क्या कहते हैं रिपोर्ट

रिपोर्ट की मानें तो Google ने Android Auto एप्लीकेशन को बंद करने की पुष्टि कर दी है. जो भी यूजर्स Android Auto का इस्तेमाल अपनी गाड़ी में करते हैं अब उन्हें Google Assistant के ड्राइविंग मोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इससे यूजर का ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा भी हो जाएगा. Android Auto Mobile के इस्तेमाल से यूजर का ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होता था और उन्हें हैंड-फ्री एक्सपीरियंस भी मिलता था. इस ऐप के बंद होने के बाद अब यूजर्स को Google Assistant के ड्राइविंग मोड पर स्विच करना पड़ेगा और उसपर मौजूद फीचर्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा. फिलहाल इस बारे में कंपनी का कहना है कि Google Assistant भी कुछ क्षेतों में Android Auto जितना ही एफिसिएंट है और कंपनी अपडेट्स के साथ इसमें और भी नए फीचर्स जोड़ेगी. इससे समय के साथ यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version