14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Play Store पर मौजूद ऐप्स को देनी होगी यूजर्स के डेटा की पूरी जानकारी, इसमें फायदा आपका

Google Play Store, Data Privacy: इस समय डिजिटल दुनिया में यूजर डेटा को लेकर बड़ी चर्चा है. डेवलपर्स अपने ऐप्स के जरिये यूजर्स का ज्यादा से ज्यादा डेटा जुटा लेना चाहते हैं, वहीं यूजर्स अपना डेटा बचाने की कोशिश में लगे हैं. इसी बीच सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल एक नया फीचर ले आयी है, जिसके जरिये एंड्रॉयड यूजर्स जान पाएंगे कि किस ऐप के पास उनका क्या डेटा है. दरअसल, गूगल ने प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप डेवलपर्स के लिए नये नियम का ऐलान किया है.

Google Play Store, Data Privacy: इस समय डिजिटल दुनिया में यूजर डेटा को लेकर बड़ी चर्चा है. डेवलपर्स अपने ऐप्स के जरिये यूजर्स का ज्यादा से ज्यादा डेटा जुटा लेना चाहते हैं, वहीं यूजर्स अपना डेटा बचाने की कोशिश में लगे हैं. इसी बीच सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल एक नया फीचर ले आयी है, जिसके जरिये एंड्रॉयड यूजर्स जान पाएंगे कि किस ऐप के पास उनका क्या डेटा है. दरअसल, गूगल ने प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप डेवलपर्स के लिए नये नियम का ऐलान किया है.

बता दें कि Apple ने दिसंबर, 2020 में अपने ऐपल ऐप स्टोर में ऐप लिस्टिंग के लिए प्राइवेसी लेबल में नयी शर्तों को शामिल किया था. इन प्राइवेसी लेबल में सभी ऐप्स को यह साफ करना है कि वह यूजर्स का कौन-सा डेटा एकत्रित करते हैं, किस डेटा पर उनकी पहुंच है और उस डेटा का वह आगे क्या इस्तेमाल करते हैं. इसी राह पर चलते हुए अब Google भी उसी राह पर चलते हुए Play Store में एक नया सेफ्टी सेक्शन शामिल कर रही है, जिससे ऐप द्वारा यूजर्स का डेटा इस्तेमाल करनी की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आएगी.

गूगल ने इस बारे में कहा है कि प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप डेवलपरों को यह बताना होगा कि वे किस प्रकार का आंकड़ा एकत्रित कर रहे हैं और उसे कैसे अपने ऐप पर रख रहे हैं. साथ ही, उन्हें यह भी बताना होगा कि सूचना का उपयोग कैसे किया जा रहा है. गूगल की इस पहल का मकसद उपयोगकर्ताओं को उनसे जुड़े आंकड़ों पर नियंत्रण को और मजबूत बनाना है.

Also Read: Google Chat Feature ने कर ली है एंट्री, अब मिलेगी WhatsApp और Telegram को टक्कर, ऐसे मिलेगा ऐक्सेस

ब्लॉगपोस्ट में गूगल ने कहा कि वह इस साल की तीसरी तिमाही में नयी नीति साझा करेगी. इसमें ऐप निजता की नीति को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश होगा. डेवलपर ‘गूगल प्ले कंसोल’ में सूचना 2021 की चौथी तिमाही से देना शुरू कर सकते हैं.

गूगल की उपाध्यक्ष (उत्पाद) (एंड्राॅयड सिक्योरिटी और प्राइवेसी) सुजैन फ्रे ने कहा- हम गूगल प्ले को सुरक्षित, अरबों लोगों के लिये भरोसेमंद जगह बनाने के लिए डेवलपर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि वे नये एंड्राॅयड ऐप का आनंद ले सकें.

आज हमने गूगल प्ले में आने वाले सुरक्षा उपाय के बारे में जानकारी दी है. इससे लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि किस प्रकार के आंकड़े को ऐप एकत्रित या साझा करता है. साथ ही, उन्हें उस बारे में अतिरिक्त जानकारी भी मिलेगी जो निजता और सुरक्षा को प्रभावित करती है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Google पर मनमानी का आरोप, Italy ने लगाया 900 करोड़ रुपये का जुर्माना, बड़ा संगीन है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें