Google Maps का नया अपडेट यूजर्स को देगा असली दुनिया का अनुभव, पढ़ें पूरी खबर
Google ने अपने Maps को हल ही में नया अपडेट दिया है. इस अपडेट के बाद अब यूजर्स को पहले से बेहतर मैप व्यूिंग एक्सपीरियंस मिल सकेगा. चलिए इस नये अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Google Maps New Update: गूगल सर्च ऑन इवेंट 2022 के दौरान कंपनी ने Maps प्लैटफॉर्म पर कई नये फीचर्स जोड़ने की बात कही है. अगर आप Google Maps ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इन अपडेट्स के बाद आपका यूजर एक्सपीरियंस पहले से काफी बेहतर होने वाला है. इस इवेंट में कंपनी ने बताते हुए कहा कि- नये अपडेट के बाद यह ऐप यूजर्स को वास्तविक दुनिया का अनुभव दे पाएगा. Google फिलहाल विज़ुअल और एक आसान मैप बनाने पर काम कर रहा है. इनमें मुख्य तौर पर तीन बड़े बदलाव शामिल है. चलिए इन अपडेट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Immersive Map View
Google ने इसी साल यूजर्स को इमर्सिव व्यू फीचर से अवगत कराया है. इस फीचर की मदद से से अब यूजर वेदर और ट्रैफिक जैसी महत्वपूर्ण चीजों के जानकारी घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर ही उठा सकेंगे. इस फीचर की मदद से आप किसी भी लोकेशन का मल्टी डायमेंशन व्यू भी अपने स्मार्टफोन स्क्रीन पर ही देख सकेंगे.
Neighbourhood Vibe
अगर आप घूमने फिरने के शौक़ीन हैं तो Google Map के यह नया फीचर आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है. इस फीचर की मदद से अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो पहले ही पता लगा सकते हैं कि वहां पर घूमने फिरने लायक कौन-कौन सी जगह है. अब आप पहले ही उस जगह की जानकारी निकाल सकेंगे जहां आप घूमने जाना चाहते हैं. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने आस पास की जगहों की जानकारी Google Maps Community फीचर के माध्यम से निकाल सकेंगे.
Live View
Google Map पर अब आप लाइव व्यू फीचर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. Google ने कई साल पहले एक फीचर की शुरुआत की थी जिसकी मदद से यूजर लाइव व्यू के साथ चलते हुए खुद को देख सकते थे. इस सुविधा की मदद से यूजर दुनिया के ठीक ऊपर ऐरो और डॉयरेक्शन ओवरले का इस्तेमाल कर सकेंगे. Google के तरफ से एक नया फीचर लॉन्च किया जा रहा है जो इस इनबिल्ट तकनीक को बढ़ावा देने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर अगर कहीं घूमने जाता है और उसे अपने आस पास रेस्टोरेंट खोजना है तो ऐसी स्थिति में यूजर लाइव व्यू फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे और आसानी से उस जगह को खोज सकेंगे.