Google अपना नया स्मार्टफोन जल्द कर सकता है लॉन्च,जानिए क्या हो सकती है कीमत

google pixel 3a की सफलता के बाद गूगल अपना इस सीरीज में नया स्मार्टफोन लान्च कर सकती है. कपंनी के नये स्मार्टफोन का नाम ' Google Pixel 4A हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फोन के फीचर लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गए.

By Mohan Singh | March 13, 2020 1:14 PM

google pixel 3a की सफलता के बाद गूगल अपना इस सीरीज में नया स्मार्टफोन लान्च कर सकती है. कपंनी के नये स्मार्टफोन का नाम ‘ Google Pixel 4A हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फोन के फीचर लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गए.

बता दें,’ Google pixel 4a स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 चिप सैट मिल सकता है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है. हालांकि इसके स्टोरेज का बढ़ाया नहीं जा सकेगा. लेकिन ये जानकारी एक लीक रिपोर्ट के अनुसार है.

Google Pixel 4A में मिल सकते है ये फीचर

स्मार्टफोन में आपको 5.81 इंच का फुल एचडी डिसप्ले मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में 60 हर्टज वाली रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन देखने को मिल सकती है. वहीं पिक्सल 4 की तरह स्मार्टफोन में आपको डूअल कैमरा नहीं बल्कि सिंगल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है. मलतब इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर लगा हो सकता है, जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट और पीछे की ओर स्पीकर मिलेगा.

ये स्मार्टफोन 3080 एमएच की बैटरी के साथ आएगा. हालांकि इन सब जानकारियों की पुष्टी कपंनी ने नहीं की और न ही कपंनी ने इसकी लॉन्च डेट जारी की है. लेकिन हाल ही में इस स्मार्टफोन का बिल बोर्ड लीक हुआ था.फोन की शुरूआती कीमत 399 डॉलर बतायी गयी थी. बता दें, गूगल पिक्सल फोर ए भारत में लॉन्च नहीं हुआ था. लेकिन जल्द ही गूगल इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version