Google की गलती से करोड़पति बना यह शख्स, जानें क्या हुआ इसके बाद

Google News: अमेरिकी राज्य नेब्रास्का के ओमाहा शहर में रहनेवाले इस हैकर ने खुद को मिली रकम से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में शेयर की. इस हैकर का नाम सैम करी है और उसे इस बात का कोई अनुमान नहीं था कि गूगल ने उसे इतना पैसा क्यों दे डाला है.

By Rajeev Kumar | September 18, 2022 12:42 PM
an image

Google Error News: दुनिया की टॉप टेक कंपनी गूगल (Google) से बड़ी गलती हो गई है. कंपनी ने हाल ही में एक हैकर को गलती से ढाई लाख अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर कर दिये. भारतीय मुद्रा में यह रकम लगभग 2 करोड़ रुपये है. इस हैकर का नाम सैम करी है और उसे इस बात का कोई अनुमान नहीं था कि गूगल ने उसे इतना पैसा क्यों दे डाला है.

हैकर ने खुद शेयर की जानकारी

ट्विटर पर गूगल की इस गलती की जानकारी देते हुए हैकर सैम करी ने कहा कि लगभग 3 सप्ताह पहले गूगल ने मुझे ढाई लाख डॉलर भेज दिये. अमेरिकी राज्य नेब्रास्का के ओमाहा शहर में रहनेवाले इस हैकर ने खुद को मिली रकम से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में शेयर की.

Also Read: Google पर लगा 4 अरब डॉलर का जुर्माना, बड़ा संगीन है मामला; पढ़ें पूरी खबर

गूगल के लिए बग बाउंटी हंटिंग कर चुका है हैकर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैम करी सिस्टम और सॉफ्टवेयर में बग ढूंढने का काम करता है और इसके लिए कई कंपनियों ने उसे कैश प्राइज दिया है. उसने बताया कि वह गूगल के लिए ‘बग बाउंटी हंटिंग’ का काम कर चुका है. हालांकि इस राशि का पहले किये गए काम से कोई लेना-देना नहीं है.

गूगल का आया रिएक्शन

गूगल ने पुष्टि की है कि उसने सैम करी नामक अमेरिकी हैकर को गलती से 249,999 डॉलर भेज दिये थे. गूगल ने इस ट्रांजैक्शन को मानवीय भूल बताते हुए कहा है कि वह इसे सही करने पर काम कर रही है.

Also Read: Google के आगे कहां टिकेगा TikTok का सर्च इंजन? यहां जानें पूरी बात

Exit mobile version