आपके फोन से लीक न हो जाए ओटीपी, आ रहा नया फीचर, इनबॉक्स से खद ब खुद डिलीट हो जाएगा OTP

Google News, OTP Auto Delete Feature: गूगल अपने मैसेज ऐप में यूजर्स की डेटा सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है. इस फीचर से OTP यानी वन टाइम पासवर्ड मैसेज खुद-ब-खुद 24 घंटे में फोन से डिलीट हो जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 7:29 PM
an image

Google News, OTP Auto Delete Feature: गूगल अपने मैसेज ऐप में यूजर्स की डेटा सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है. इस फीचर से OTP यानी वन टाइम पासवर्ड मैसेज खुद-ब-खुद 24 घंटे में फोन से डिलीट हो जाएंगे.

OTP का इस्तेमाल हो जाने के बाद भी ये फोन के मैसेज बॉक्स में ही पड़े रहते हैं. अब इस नये फीचर से ये ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएंगे. इससे फोन का स्पेस भी बचेगा.

दरअसल, गूगल मैसेज ऐप कई स्मार्टफोन्स के डिफॉल्ट में मौजूद रहता है, लेकिन जिनमें यह डिफॉल्ट नहीं भी होता है, तब भी कई लोग इसे यूज करते हैं.

Also Read: Google पर कभी सर्च न करें यह चीज, हो सकता है बड़ा नुकसान

एक्सडीए डेवेलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर गूगल मैसेज ऐप के बीटा वर्जन 7.5.048 के लिए रोलआउट कर दिया गया है. इस फीचर को सबसे पहले पिछले साल सितंबर में देखा गया था.

गूगल मैसेज ऐप के इस नये फीचर में यूजर्स अपने मैसेज को कैटेगरी के हिसाब से तय कर सकते हैं. इस कैटेगरी पर्सनल, ट्रांजैक्शन, ऑफर और ओटीपी शामिल है.

‘view messages by category’ का ऑप्शन चुन कर आप मैसेज को कैटेगरी के बांट सकते हैं. इसके नीचे ‘auto delete OTP’ का ऑप्शन दिया गया है. इसे सेलेक्ट करने से ओटीपी 24 घंटे के बाद आपके फोन से खुद डिलीट हो जाएगा.

आपको बता दें कि OTP काे ज्यादातर ट्रांजैक्शन और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Google Message App में हाल में ही शेड्यूल मैसेज फीचर लॉन्च किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं.

Also Read: YouTube से पैसे कमाना हुआ मुश्किल, यूट्यूबर्स की कमाई से टैक्स वसूलेगा Google

Exit mobile version