Loading election data...

‘प्रभात खबर’ सहित 30 पब्लिशर्स के साथ Google ने भारत में लॉन्च किया News Showcase, जानें इसके डीटेल

Google News Showcase : टेक्नोलॉजी सेक्टर की शीर्ष कंपनी गूगल ने 'प्रभात खबर' सहित 30 पब्लिशर्स के साथ साझेदारी करते हुए भारत में अपना न्यूज शोकेस प्रॉडक्ट लॉन्च कर दिया है. इस पहल का मकसद गूगल के न्यूज और सर्च प्लैटफॉर्म्स पर क्वालिटी कंटेंट प्रदर्शित करने के लिए प्रकाशकों को प्रोत्साहित करना और समर्थन देना है. इसके साथ ही, गूगल भारत में अगले तीन वर्षों के दौरान समाचार संगठनों और पत्रकारिता विद्यालयों के 50,000 पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों को डिजिटल हुनर सिखाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 1:07 PM

Google News Showcase : टेक्नोलॉजी सेक्टर की शीर्ष कंपनी गूगल ने ‘प्रभात खबर’ सहित 30 पब्लिशर्स के साथ साझेदारी करते हुए भारत में अपना न्यूज शोकेस प्रॉडक्ट लॉन्च कर दिया है. इस पहल का मकसद गूगल के न्यूज और सर्च प्लैटफॉर्म्स पर क्वालिटी कंटेंट प्रदर्शित करने के लिए प्रकाशकों को प्रोत्साहित करना और समर्थन देना है. इसके साथ ही, गूगल भारत में अगले तीन वर्षों के दौरान समाचार संगठनों और पत्रकारिता विद्यालयों के 50,000 पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों को डिजिटल हुनर सिखाएगा.

गूगल के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) ब्रैड बेंडर ने कहा, हम अब प्रकाशकों की मदद के लिए न्यूज शोकेस पेश कर रहे हैं, ताकि लोगों को भरोसेमंद खबर मिल सके, विशेष रूप से इस महत्वपूर्ण समय में जब कोविड संकट जारी है. समाचार शोकेस दल प्रकाशकों की पसंद के अनुसार लेखों को बढ़ावा देता है, और उन्हें खबर के साथ अतिरिक्त संदर्भ देने की अनुमति भी देता है, ताकि पाठकों में इस बात की बेहतर समझ बन सके कि उनके आसपास क्या हो रहा है.

उन्होंने कहा कि ये समाचार दल ब्रांडिंग सुनिश्चित करते हैं, और उपयोगकर्ताओं को प्रकाशकों की वेबसाइट पर ले जाते हैं. गूगल न्यूज शोकेस भारत में 30 राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय समाचार संगठनों के साथ शुरू किया गया है और आने वाले दिनों में इस संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. गूगल की यह सेवा जर्मनी, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जापान, यूके, ऑस्ट्रेलिया, चेकिया, इटली और अर्जेंटीना सहित एक दर्जन से अधिक देशों में उपलब्ध है.

भारत में गूगल के कंट्री हेड और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल में समाचारों की खपत बढ़ रही है, वहीं उपभोक्ता आदतों में बदलाव भी आ रहा है, जिसमें अधिक युवा उपभोक्ता समाचार के लिए डिजिटल पहुंच का इस्तेमाल कर रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि कंपनी अगले तीन वर्षों में 50,000 से अधिक पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों को प्रशिक्षित करेगी और इसके तहत खबरों के सत्यापन, फेक न्यूज से निपटने के उपायों और डिजिटल उपकरणों के इस्तेमाल पर खासतौर से ध्यान केंद्रित किया जाएगा. Google ने भारत में 30 पब्लिशर्स के साथ लॉन्च किया News Showcase तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

(इनपुट : भाषा)

Also Read: Google Play Store पर मौजूद ऐप्स को देनी होगी यूजर्स के डेटा की पूरी जानकारी, इसमें फायदा आपका
Also Read: Google Chat Feature ने कर ली है एंट्री, अब मिलेगी WhatsApp और Telegram को टक्कर, ऐसे मिलेगा ऐक्सेस

Next Article

Exit mobile version