Google Logo Change: गूगल ने क्यों बदला अपना लोगो? खास है इसके पीछे की वजह

जब भी हम अपने स्मार्टफोन या फिर डेस्कटॉप पर Google ओपन करते हैं हमें रंग बिरंगे अक्षरों में Google लिखा हुआ दिखाई देता है. लेकिन, आज ऐसा नहीं है. आज अगर आप Google खोल कर देखें तो आपको वही सारे अक्षर ग्रे रंग में लिखे हुए दिखाई देंगे. आखिर ऐसा क्यों हुआ चलिए जानते हैं.

By Vyshnav Chandran | September 11, 2022 10:20 AM

Google Logo Change: गूगल ने अपने लोगो में बदलाव कर दिया है जिसकी वजह से लाखों लोग कंफ्यूज हो गए हैं. पहले जब भी हम अपने स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर Google खोलते थे हमें रंग-बिरंगे अक्षरों में Google लिखा हुआ दिखाई देता था. लेकिन, अब ऐसा नहीं है. अगर आप अभी Google खोल कर देखें तो वह आपको ग्रे रंग में बिलकुल ही फीका सा दिखाई देगा. आखिर ऐसा क्यों हुआ है? बता दें यह कोई Doodle नहीं है और न ही इसपर क्लिक किया जा सकता है. अगर यह डूडल होता या फिर क्लिक किया जा सकता और हम कह सकते थे कि यह किसी खास इंसान के लिए ऐसा किया गया है.

Queen Elizabeth II को श्रद्धांजलि देने के लिए बदला गया रंग

Google ने अपने लोगो का रंग रानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए बदला है. हम सभी जानते हैं कि 8 सितम्बर 2022 को 96 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गयी थी. उनकी मृत्यु स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुई थी. बता दें हाल ही में एक अखबार ने महारानी एलिजाबेथ को ‘एकजुट करने वाली शक्ति’ के साम से भी सम्बोधित किया है और महारानी एलिजाबेथ को दशकों में हुए तेजी से बदलाव के दौरान स्थिरता का प्रतीक भी कहा है.

Sundar Pichai ने भी किया ट्वीट

Google के CEO Sundar Pichai ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि- “हम महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु पर UK और दुनियाभर के लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. महारानी एलिजाबेथ का दृढ़ नेतृत्व और सार्वजनिक सेवा हमारे कई जीवन काल में निरंतर रही है.” बता दें Google आमतौर पर अमेरिका में स्मृति दिवस जैसे उदास अवसरों को चिह्नित करने के लिए ग्रे लोगो का इस्तेमाल करता है, जिस पर अमेरिकी उन लोगों का शोक मनाते हैं जिन्होंने सेना में सर्विस के दौरान अपनी जान गंवा दी. 2018 में पूर्व राष्ट्रपति George HW Bush के अंतिम संस्कार के दिन भी Google का लोगो ग्रे हो गया था.

Next Article

Exit mobile version