15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Pay New Feature: अब बिना QR कोड स्कैन किये कर सकेंगे भुगतान, यह है आसान तरीका

Google Pay अपने प्लैटफॉर्म पर नया फीचर लेकर आने वाला है. इस फीचर की मदद से अब आप बिना QR कोड स्कैन किये ही सिर्फ एक टैप से भुगतान किया जा सकेगा.

Google Pay Introduced New Feature: गूगल पे ने अपने प्लेटफार्म पर हाल ही में एक नये फीचर को इंट्रोड्यूस किया है. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स बिना किसी QR कोड को स्कैन किये सिर्फ एक ही टैप में भुगतान कर सकेंगे. इस फीचर का नाम कंपनी ने Tap To Pay रखा है. इस फीचर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन से POS मशीन पर टैप करके भुगतान कर सकेंगे. चलिए Google Pay के इस नये फीचर से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Tap To Pay फीचर की मदद से करें UPI भुगतान

अब आप Google Pay के Tap To Pay फीचर की मदद से UPI के माध्यम से भी फंड ट्रांसफर कर सकेंगे. कंपनी ने इस फीचर को कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है. कंपनी का मानना है कि इस फीचर के आ जाने के बाद अब यूजर्स को इस ऐप का इस्तेमाल करने में काफी सहूलियत होगी. आपको बता दें यह फीचर बिलकुल उस तरह से काम करेगा जैसा कि आपने कई बार अपने टीवी में देखा है. इस फीचर एक इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल अपने स्मार्टफोन को POS मशीन पर हलके से टैप करना होगा और आपका भुगतान हो जाएगा. इस फीचर को Google Pay ने Pine Labs के साथ मिलकर बनाया है.

ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल

कंपनी की मानें तो अब यूजर्स को भुगतान करने के लिए किसी भी QR कोड को स्कैन करने की या फिर मोबाइल नंबर से जुड़े UPI का इस्तेमाल नहीं करना होगा. इसके जगह पर अब यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से POS मशीन पर हलके से बस टैप करना होगा. अगर आपके Android स्मार्टफोन में NFC की सुविधा दी गयी है तभी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

इस तरह करें भुगतान

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास UPI की सुविधा होना जरुरी है. इसके लिए आपके स्मार्टफोन में NFC की सुविधा होनी भी जरुरी है. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में NFC को एक्टिव करना होगा. NFC को शुरू करने के लिए सबसे पहल अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में जाकर NFC को खोज लें और उसे एक्टिव कर लें. NFC के एक्टिव हो जाने के बाद आपको पेमेंट टर्मिनल पर टैप करना होगा. फोन को टैप करते ही Google Pay अपने आप ओपन हो जाएगा. Google Pay ओपन होने पर आपको पेमेंट की राशि डालनी होगी और Proceed पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही पेमेंट हो जाएगा. आपको बता दें यह फीचर सिर्फ Pine Labs पर ही काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें