Loading election data...

Google Pixel 4a स्‍मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग जल्द, नहीं आयेगा 5G वेरिएंट

Google Pixel 4A, Google Pixel 4A price, Google Pixel 4A specs, Google Pixel 4A camera, Google Pixel 4A India launch date, tech news, गूगल पिक्सल 4ए, गूगल पिक्सल, स्मार्टफोन

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2020 5:10 PM

Google Pixel 4A, Google Pixel 4A India launch date: गूगल अपने नये स्मार्टफोन ‘पिक्सल 4ए’ को अक्तूबर में भारतीय बाजार में पेश करेगी. हालांकि कंपनी अपना 5जी प्रौद्योगिकी आधारित ‘पिक्सल 5’ और ‘पिक्सल 4ए 5जी’ भारत और सिंगापुर के बाजार में नहीं उतारेगी.

पिछले साल अक्तूबर में कंपनी ने अपने ‘पिक्सल 4’ और ‘पिक्सल 4एक्सएल’ को भी भारतीय बाजार में पेश नहीं किया था. गूगल ने एक ब्लॉग में कहा, पिछले साल ‘पिक्सल 3ए’ ने लोगों को सस्ती कीमतों पर पिक्सल के अच्छे फीचर उपयोग करने का मौका दिया.

इस साल ‘पिक्सल 4ए’ से उन्हें अतुलनीय कैमरा और कई अन्य फीचर उपयोग करने का मौका मिलेगा जो समय के साथ उनके फोन को बेहतर बनाएंगे. इसे अक्तूबर में भारत में पेश किया जाएगा.

Also Read: Apple, Amazon, Facebook, Google कठघरे में, जानें पूरा मामला

फोन की कीमत के बारे में गूगल ने कहा कि वह इसकी घोषणा इसे पेश करने के आसपास करेगी. गूगल ने कहा कि इस साल आने वाले ‘पिक्सल 5’ और ‘पिक्सल 4ए 5जी’ भारत और सिंगापुर में उपलब्ध नहीं होंगे. गूगल के ‘पिक्सल 4ए’ में 5.8 इंच की स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रै्गन 730जी मोबाइल प्रोसेसर, 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी.

भारत में 30,000 रुपये से ऊपर कीमत वाले प्रीमियम मोबाइल फोन बाजार में मुख्य तौर पर ऐपल, सैमसंग और वनप्लस का दबदबा है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक का कहना है कि गूगल के पिक्सल फोन के साथ स्मार्टफोन संबंधी नहीं बल्कि उसकी लोगों तक पहुंच को लेकर दिक्कतें हैं.

‘पिक्सल 4ए’ को भी तभी सफलता मिल सकती है जब गूगल अपनी बाजार में पहुंच की रणनीति को सही रखता है. उसके सामने मौजूदा चीन-विरोधी धारणा के वक्त में इसे भारत में सबसे सफल मॉडल बनाने का अवसर है.

Next Article

Exit mobile version