Google Pixel का इंतजार खत्म हो गया है. गूगल ने पिक्सल सीरीज के नये स्मार्टफोन्स Pixel 6 और Pixel 6 Pro लॉन्च कर दिये हैं. नये पिक्सल फोन Google के पहले प्रॉसेसर Google Tensor के साथ आये हैं. Google का दावा है कि Tensor को विशेष रूप से Google के AI के साथ डिजाइन किया गया है.
Google Tensor SoC दोनों स्मार्टफोन में नये फीचर्स लाता है और Pixel 6 और Pixel 6 Pro को ज्यादा मददगार और पर्सनल बनाता है. Pixel 6 फोन 8GB रैम के साथ आया है, जबकि Pixel 6 Pro में 12GB रैम है.
Pixel 6 में स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB है, वहीं Pixel 6Pro फोन 512GB मॉडल में भी पेश हुआ है. दोनों फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 के साथ आएंगे. इसके अलावा, नये पिक्सल फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 सर्टिफाइड किया गया है.
Pixel 6 की कीमत $599 (लगभग 45,000 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Pixel 6 Pro की शुरुआती कीमत $899 (लगभग 67,500 रुपये) है. पिक्सल 6 काइंडा कोरल, सॉर्टा सीफोम और स्टॉर्मी ब्लैक रंगों में मिलेगा, जबकि पिक्सल 6 प्रो क्लाउड व्हाइट, सॉर्टा सनी और स्टॉर्मी ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा.
Google Pixel 6 सीरीज के हैंडसेट्स की सेल 28 अक्टूबर से शुरू होगी. इन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका (US), यूनाइटेड किंगडम (UK), ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान और ताइवान में खरीदा जा सकेगा. Google Pixel 5 की ही तरह Pixel 6 भी भारत में खरीदा नहीं जा सकेगा.