Google Pixel 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, मिलेगा 50MP कैमरा और 12GB रैम

Google ने कुछ ही महीने पहले भारत में अपनी Pixel 6A स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. यह एक जबरदस्त स्मार्टफोन था लेकिन, इसमें कुछ दिक्कतें भी थी. Pixel 6A के लॉन्च के बाद अब कंपनी Pixel 7 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं.

By Vyshnav Chandran | September 27, 2022 2:51 PM

Google Pixel 7 Pro Leaked Specs: गूगल ने कुछ ही महीनों पहले भारत में अपनी Pixel 6A स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. यह एक पावरफुल स्मार्टफोन थी और कई चीजों में दूसरे स्मार्टफोन्स से आगे भी निकल जाती थी. अब कंपनी ने Pixel 7 सीरीज को भी लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगी फिलहाल इसकी जानकारी तो हमारे पास नहीं है लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो इसे कंपनी आने वाले 7 तारीख को लॉन्च कर सकती है. बता दें Pixel 7 Pro के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं. चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से.

Google Pixel 7 Pro Specifications 

इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो आपको आने वाले Pixel 7 Pro में एक 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.7 इंच OLED डिस्प्ले, यह डिस्प्ले LTPO तकनीक के साथ आता है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में अपने ही Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को Android 13 के साथ लॉन्च करेगी. वहीं अगर इसके स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें 12GB तक रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है. Google Pixel 7 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रा वाइड कैमरा 12MP का और टेलीफ़ोटो लेंस 48MP का हो सकता है. इसके फ्रंट में कंपनी 11MP का शूटर दे सकती है. इस स्मार्टफोन में आपको 30W फास्ट चार्जिंग वाला 5,000mAh का बैटरी दिया जा सकता है.

Also Read: iPhone 14 का प्रोडक्शन भारत में शुरू, जानें कब तक आपके हाथ में होगा Made in India आईफोन
Google Pixel 7 Pro Price 

आने वाली Pixel 7 एक प्रीमियम रेंज का स्मार्टफोन है. कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए ग्राहकों से कितने पैसे लेगी इसकी साफ़ जानकारी तो फिलहाल हमारे पास नहीं है लेकिन, लीक्ड रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत करीबन 48,000 रुपये और इसके Pro मॉडल की कीमत 73,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version