Google Pixel 7a: गूगल के स्मार्टफोन्स अपने प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, स्टॉक Android एक्सपीरियंस और जबरदस्त कैमरा परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने Pixel 6a स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को भारत में मिला-जुला रेस्पॉन्स मिला. Pixel 6a के बाद अब कंपनी अपने Pixel 7a स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को साल 2023 के शुरुआती दौर में ही लॉन्च करने वाली है. Google Pixel 7a के लॉन्च होने से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी है. अगर आप भी Pixel स्मार्टफोन्स में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें, इसमें हमने आपको Pixel 7a स्मार्टफोन से जुड़ी हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है.
Google Pixel 7a के स्पेक्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में Google ने अपने ही Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टफोन मिड सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप लेवल के बीच लॉन्च किया जा सकता है. Google Pixel 7a में कंपनी सेरामिक बॉडी दिया है. कंपनी की तरफ से यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें सेरामिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस स्मार्टफोन में कंपनी फ्लैगशिप लेवल का कैमरा दे सकती है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 13MP का और टेलीफ़ोटो लेंस 64MP का हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस स्मार्टफोन में 5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.
Also Read: iPhone 15 Pro के ये फीचर्स आपको कर देंगे हैरान, जानें कैसे करते हैं काम
Google Pixel 7a के कीमत से फिलहाल कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन, उम्मीद है भारत में इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 40 हजार से लेकर 42 हजार रुपये के बीच रखी जाये. इस स्मार्टफोन को Google साल 2023 के शुरूआती दौर में लॉन्च कर सकती है.