28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉन्च से पहले Google Pixel 8 Pro के डिटेल्स आये सामने, पाएं कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

जो रेंडर्स सामने आयी हैं उससे पता चला है कि फ्रंट स्क्रीन पर बेज़ेल्स काफी पतले हैं. बता दें इस साल, रियर कैमरा बार ने बॉडी के बाकी हिस्सों के समान कलर अपनाया है, जो इसे अधिक प्रीमियम और न्यूनतर बनाता है.

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro ग्लोबल लेवल पर 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाने वाला है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले, सॉफ्टवेयर जायंट लॉन्च से कई हफ़्तों पहले डिजाइन पर आपके सभी सवालों का जवाब देना भी शुरू कर दिया है. जोस रूबेन द्वारा देखा गया और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मिशाल रहमान द्वारा हाइलाइट किया गया एक ऑफिशियल Pixel 8 Pro पेज, स्मार्टफोन का 360-डिग्री प्री-व्यू देता है. जैसा कि पुराने लीक से पता चलता है, Pixel 8 Pro पीछे की ओर हॉरिजॉन्टल कैमरा बार और पंच-होल डिस्प्ले के साथ Pixel 7 Pro के समान दिखता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. पेज में यूजर्स और पोटेंशियल कस्टमर्स को स्मार्टफोन के बाहरी हिस्से को समझने में मदद करने के लिए कुछ जगह भी हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है. एक समान डिज़ाइन भी समझ में आता है, क्योंकि Google संभवतः पिक्सेल फोल्ड से ध्यान नहीं हटाना चाहता है. इसका पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन जो पहले से ही चुनिंदा मार्केट में अवेलेबल है.

Pixel 8 Pro को तीन कलर ऑप्शंस में किया जाएगा पेश

पेज में दी गयी जानकरी के अनुसार Pixel 8 Pro को तीन कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा. इनमें स्काई (नीला), पोर्सिलेन (सफ़ेद), और लिकोरिस (काला) कलर शामिल हैं. जो रेंडर्स सामने आयी हैं उससे पता चला है कि फ्रंट स्क्रीन पर बेज़ेल्स काफी पतले हैं. बता दें इस साल, रियर कैमरा बार ने बॉडी के बाकी हिस्सों के समान कलर अपनाया है, जो इसे अधिक प्रीमियम और न्यूनतर बनाता है. रियर कैमरे एक लंबी गोली के आकार के कटआउट के अंदर रखे गए हैं. Google ने यह भी खुलासा किया है कि Pixel 8 Pro में पीछे की तरफ एक टेम्परेचर सेंसर है. सॉफ़्टवेयर और AI-संबंधित बदलावों के साथ, Google नई सुविधाओं को भी इस बार अनलॉक कर सकता है.

Google Pixel 8 Pro Specifications

मौजूदा लीक और अफवाहों के अनुसार जो जानकारी सामने आयी है उससे पता चलता है कि Pixel 8 Pro में कंपनी 6.7-इंच QHD+ 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले दे सकती है. वहीं, फ्रंट पैनल पर 11 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाने की भी पूरी संभावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमर 50 मेगापिक्सल का होगा और OIS टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा, इस स्मार्टफोन में आपको 64-मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड और एक 49-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो Pixel 8 Pro में Google Tensor G3 SoC और 27W चार्जिंग (वायर्ड) के साथ 4,950mAh की बैटरी हो सकती है. इसके अलावा अन्य एक्सपेक्टेड मुख फीचर्स में टाइटन सिक्योरिटी चिप, 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल होने की उम्मीद है.

Google Pixel 8 Pro Expected Price

Pixel 7 Pro को 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन, इस साल Pixel 8 Pro की कीमत बढ़ने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस साल Pixel 8 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 1,10,000 रुपये हो सकती है. बता दें आने वाले हफ्तों में, न केवल Google बल्कि अन्य ब्रांड भी अपने नेक्स्ट जेनरेशन के फ्लैगशिप फोन के लिए तैयारी कर रहे हैं. इन कंपनियों में Apple भी शामिल है जो इसी महीने की 12 तारिख को अपने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें