Google Play Store पर Apps और Games के एक्टिव मंथली यूजर्स 200% बढ़े

भारतीय एप्लिकेशन और गेम्स के सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं में वर्ष 2019 के मुकाबले 2021 के दौरान 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 6:49 AM

Google Play monthly active users growth: भारत में 4जी नेटवर्क और स्मार्टफोन की क्रांति के बाद ऐप और गेम यूजर्स की संख्या में जबर्दस्त उछाल आया है. गूगल प्ले स्टोर की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय एप्लिकेशन और गेम्स के एक्टिव मंथली यूजर्स की संख्या में वर्ष 2019 के मुकाबले 2021 के दौरान 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

भारतीय एप्लिकेशन और गेम्स के सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं में वर्ष 2019 के मुकाबले 2021 के दौरान 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. गूगल प्ले पार्टनरशिप के निदेशक आदित्य स्वामी ने अपने ब्लॉग में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गूगल प्ले पर 2019 की तुलना में 2021 में उपभोक्ताओं के समय व्यतीत करने में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Also Read: Google Maps Update: अब गूगल मैप्स पर दिखेगी भारत में सड़कों की वास्तविक तस्वीरें

स्वामी ने कहा, गूगल प्ले पर 2019 की तुलना में 2021 के दौरान भारतीय ऐप्स और गेम में सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं में 200 प्रतिशत और समय व्यतीत करने में 80 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. उन्होंने कहा, स्थानीय ‘डेवलपर्स’ को वैश्विक उपयोगकर्ता मिल रहे हैं.

गूगल प्ले पर भारतीय एप्लिकेशन और गेम्स पर 2019 की तुलना में 2021 में भारत के बाहर उपयोगकर्ताओं द्वारा बिताये गए समय में 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. स्वामी ने कहा कि भारत ने 100 यूनिकॉर्न की एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और इनमें से एक महत्वपूर्ण हिस्सा ऐप द्वारा संचालित कारोबार का है. उन्होंने कहा कि गूगल प्ले ने भारत में दस साल पूरे कर लिये हैं और देश में ऐप डेवलपर्स एवं स्टार्टअप उद्यमियों ने गूगल प्ले की बढ़ने में मदद की है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Google की खास पहल, छोटे शहरों के StartUps की करेगा मदद

Next Article

Exit mobile version