24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Maps बिना इंटरनेट के भी आपको बता देगा रास्ता, जानें कैसे

Google Maps Offline: जब आपके पास इंटरनेट नहीं होता है, तब भी आप मजे से गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानें कैसे-

Google Maps Offline : गूगल मैप्स के साथ अनजानी जगह पर रास्ता भटकने का डर नहीं होता. ऐप के सही से काम करने के लिए तेज इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है. लेकिन जब आपके पास इंटरनेट नहीं होता है, तब भी आप मजे से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, अब आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानें कैसे-

गूगल मैप्स बिना इंटरनेट कैसे इस्तेमाल करें?

Google Maps Offline- आप गूगल मैप को ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना डेस्टिनेशन यानी गंतव्य स्थान सेव करके रखना होता है. बाद में आप इसका इस्तेमाल ऑफलाइन होकर भी कर सकते हैं और यह बिल्कुल ऑनलाइन की तरह ही काम करता है.

Also Read: Google Maps का यह फीचर आपको बचाएगा ट्रैफिक चालान से, जानें कैसे करेगा आपकी मदद
वाई-फाई के जरिये अपडेट

ऑफलाइन मैप को आप अपने फोन की इंटरनल मेमोरी में डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रखनेवाली बात यह है कि ऑफलाइन मैप को आप 15 दिन तक ही सेव करके रख सकते हैं. 15 दिन बाद इसे फिर से डाउनलोड करना होता है. गूगल आपके मैप्स को ऑटोमैटिक अपडेट भी करता है. आपके द्वारा सेव किया गया डेस्टिनेशन वाई-फाई के जरिये अपडेट भी होता रहता है. इस तरह मैप डाउनलोड होने के बाद स्लो इंटरनेट कनेक्शन या इंटरनेट कनेक्शन न होने की स्थिति में भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल आराम से किया जा सकता है.

एंड्रॉयड फोन पर गूगल मैप्स ऑफलाइन ऐसे करें इस्तेमाल

  • अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल मैप्स ओपन करें

  • कंफर्म कर लें कि आप इंटरनेट से कनेक्टेड हैं और गूगल मैप्स में साइन-इन हैं

  • जहां जाना चाहते हैं उस शहर या जगह को सर्च करें

  • नीचे जगह का नाम या अड्रेस टाइप करें

  • इसके बाद ऊपर दिये गए More ऑप्शन पर टैप करें

  • यहां सर्च किये गए जगह के मैप को ऑफलाइन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा

  • ऐसा करके आप अपने डेस्टिनेशन को 15 दिन तक डाउनलोड करके स्टोर कर सकते हैं.

आईफोन/आईपैड में गूगल मैप्स ऑफलाइन ऐसे करें इस्तेमाल

  • आईफोन या आईपैड में गूगल मैप्स ओपन करना है

  • कंफर्म कर लें कि आप इंटरनेट से कनेक्टेड हैं और गूगल मैप्स में साइन-इन हैं

  • आपको जिस जगह जाना हैं, उसको सर्च करें

  • नीचे जगह का नाम या एड्रेस टाइप करें

  • इसके बाद ऊपर दिये गए More ऑप्शन पर टैप करें

  • यहां मैप ऑफलाइन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, उसे सेलेक्ट कर यूज करें.

Also Read: Google Map बतायेगा किस Toll पर कितना लगेगा Tax

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें