26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिजिकल कार्ड पेमेंट डोमेन में उतरने की तैयारी में गूगल

Google preparing to enter physical card payment domain : ऐपल और हुवाई के बाद तकनीकी दिग्गज गूगल भी फिजिकल कार्ड पेमेंट डोमेन में उतर सकता है. हाल में आयी एक खबर के मुताबिक, गूगल बहुत जल्द एक नया फिजिकल कार्ड लाॅन्च कर सकता है.

Delhi Desk : Google preparing to enter physical card payment domain ऐपल और हुवाई के बाद तकनीकी दिग्गज गूगल भी फिजिकल कार्ड पेमेंट डोमेन में उतर सकता है. हाल में आयी एक खबर के मुताबिक, गूगल बहुत जल्द एक नया फिजिकल कार्ड लाॅन्च कर सकता है.

गूगल के इस कार्ड के गूगल पे सर्विस से जुड़े होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इस नये कार्ड को गूगल कार्ड के नाम से जाना जाएगा. गूगल कार्ड, सिटी बैंक, स्टैनफोर्ड फेडरल क्रेडिट यूनियन समेत अनेक बैंकों के साथ मिलकर उनके को-ब्रैंड के तौर पर काम कर सकता है.

ऐसी संभावना है कि इस कार्ड में वीजा-पावर्ड चिप की सुविधा होगी, जिससे यह ज्यादा संख्या में उपलब्ध हो सकेगा. फिजिकल के साथ ही गूगल कार्ड का वर्चुअल संस्करण भी पेश हो सकता है, जो ऑनलाइन खरीद के लिए उपयोगी होगा.

यह ऐपल कार्ड के समान ही है. संपर्क रहित भुगतान के लिए गूगल के फिजिकल कार्ड का उपयोग रिटेल स्टोर में किया जा सकेगा. गूगल यह सेवा कब से शुरू करेगा इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें