17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google के प्रोडक्ट्स ने इंडियन टैलेंट और इनोवेशन के दम पर दुनिया में बनायी पहचान, जानें किसने कही यह बात

google product and Indian talent - गूगल के अधिकारी ने कहा है कि कंपनी के कई प्रोडक्‍ट्स के पीछे भारतीय प्रतिभा छिपी हुई है. भारत में मौजूद प्रतिभा ने ही कंपनी और उसके उत्‍पादों को बेहतर बनाने में मदद की है. गूगल के लिए भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है.

Indian Talent behind Google Product : दुनिया के हर क्षेत्र में भारतीय अपनी प्रतिभा से लोहा मनवा चुके हैं. भारतीयों की इसी प्रतिभा की एक खबर अब दुनिया की बड़ी टेक कंपनी गूगल से आयी है. गूगल के अधिकारी ने कहा है कि कंपनी के कई प्रोडक्‍ट्स के पीछे भारतीय प्रतिभा छिपी हुई है. भारत में मौजूद प्रतिभा ने ही कंपनी और उसके उत्‍पादों को बेहतर बनाने में मदद की है. गूगल के लिए भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है.

प्रतिभा और नवाचार, दोनों के स्रोत

प्रौद्योगिकी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह अविश्वसनीय प्रतिभा तथा नवाचार का स्रोत है, जिससे वैश्विक स्तर पर कंपनी के उत्पादों को तैयार करने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद मिलती है. गूगल के प्रशासनिक मामलों और सार्वजनिक नीति के वैश्विक प्रमुख करन भाटिया ने बताया कि कंपनी भारत को लेकर बहुत उत्साहित है. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा- भारत दुनिया भर में हमारे सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है. यह वास्तव में हमारे लिए दूसरा घर है. हम भारत में लगभग दो दशकों से हैं. वहां हमारे हजारों कर्मचारी हैं. यह अविश्वसनीय प्रतिभा और नवाचार दोनों का एक स्रोत है, जिससे दुनिया भर में गूगल उत्पादों को तैयार करने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

Also Read: ALERT! जासूसी करनेवाले इन ऐप्स को अपने फोन से तुरंत कर दें डिलीट, Google ने लिया बड़ा एक्शन

अधिक यूनिकॉर्न, अधिक स्टार्टअप, अधिक कंपनियां…

भाटिया ने कहा कि यह एक गतिशील बाजार है, जहां आप इंटरनेट के उपयोग और नये छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप, दोनों में उछाल देखते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत ने एक अविश्वसनीय वृद्धि देखी है, और इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. इंटरनेट का उपयोग विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा है और डिजिटल लेनदेन बढ़ा है. भाटिया ने कहा, हम अधिक यूनिकॉर्न, अधिक स्टार्टअप, अधिक कंपनियां देख रहे हैं, जो डिजिटल रूप से सोच रहे हैं. और फिर, आप एक ऐसी सरकार देख रहे हैं जो वास्तव में डिजिटलीकरण, डिजिटल नीतियों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझती है. भाटिया ने कहा, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी की शुरू से ही डिजिटल को प्राथमिकता देने वाली सोच रही है. आप देख सकते हैं कि किस तरह उन्होंने सरकार को डिजिटल तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें