Google Office Bomb Threat: दुनिया की टॉप टेक कंपनी गूगल के पुणे ऑफिस में बम होने की खबर सामने आयी है. कंपनी के मुंबई स्थित ऑफिस को एक धमकी भरा फोन आया है, जिसमें पुणे दफ्तर में बम प्लांट करने की बात कही गई है. धमकी भरा फोन आने के बाद से गूगल के मुंबई और पुणे दफ्तर में हड़कंप मचा गया है. कर्मचारियों के बीच अफरातफरी का माहौल है. फौरन पुलिस को थ्रेट कॉल की जानकारी दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ताजा जानकारी के मुताबिक, इस मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी को हैदराबाद से अरेस्ट किया गया है. आरोपी ने मुंबई स्थित गूगल ऑफिस को फोन कॉल कर बताया कि उसके पुणे ऑफिस में बम लगा दिया गया है. फिलहाल आरोपी का नाम सामने नहीं आया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले एनआईए के मुंबई कार्यालय को धमकी भरा ई-मेल आया था. ई-मेल में खुद को तालिबानी बताने वाले शख्स ने दावा किया था कि मुंबई में बड़ा हमला होने वाला है.