24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google क्रोम का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं अलर्ट! तुरंत अपडेट करें ये

गूगल ने कहा है कि जारी किया गया नया अपडेट खास तौर पर इस खामी को ठीक करने के लिए कंपनी की ओर से जारी किया गया है. CVE-2022-3075 एक जीरो-डे वल्नेरेबिलिटी है, जिसका पता एक अनजान सिक्योरिटी रिसर्चर ने 8 अगस्त को लगाया था.

यदि आप गूगल क्रोम यूज करते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें. जी हां…विंडोज, मैक और लिनक्स पर Google क्रोम यूज करने वालों को नया अपडेट करने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि हैकर से ये आपको बचाएगा. इन दिनों हैकरों की नजर यूजर पर बनी हुई है. और वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

दरअसल Google ने डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक जरूरी अपडेट दिया है. इस अपडेट की बात करें तो इसे बड़ी खामी को दूर करने के लिए कंपनी की ओर से जारी किया गया है. गूगल की ओर से कहा गया है कि Mac, Linux और Windows के क्रोम डेस्कटॉप ऐप को 105.0.5195.102 को वर्जन में अपडेट करने का काम किया गया है. इस अपडेट में ‘CVE-2022-3075’ के लिए पैच है. फिलहाल बग के संबंध में ज्यादा जानकारी गूगल की ओर से यूजर को नहीं दी गयी है.

एक ब्लॉग पोस्ट किया गया

इस संबंध में एक ब्लॉग पोस्ट किया गया है. इसमें गूगल ने कहा है कि जारी किया गया नया अपडेट खास तौर पर इस खामी को ठीक करने के लिए कंपनी की ओर से जारी किया गया है. CVE-2022-3075 एक जीरो-डे वल्नेरेबिलिटी है, जिसका पता एक अनजान सिक्योरिटी रिसर्चर ने 8 अगस्त को लगाया था. ये Mojo में इन्सुफिसिएंट डेटा वैलिडेशन के मामले से जुड़ा बताया जा रहा है.

Also Read: ALERT: गूगल क्रोम ब्राउजर को लकेर सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें अपडेट
CVE-2022-3075 खामी का गलत लाभ

गूगल की ओर से कहा गया है कि CVE-2022-3075 खामी का गलत लाभ उठाया जा सकता है. लेटेस्ट अपडेट में इसे एड्रेस कंपनी की ओरे से किया गया है. ये छठा जीरो-डे वल्नेरेबिलिटी है, जिसके लिए गूगल ने पैच जारी करने का काम किया है. सिक्योरिटी फर्म Kaspersky की मानें तो जीरो-डे एक ब्रॉड टर्म है जो हाल ही में खोजी गयी सुरक्षा कमजोरियों को बताता है. इसका उपयोग हैकर सिस्टम से टारगरेट करने के लिए करने में सक्षम हैं. साफ शब्‍दों में समझें तो यह एक खामी है जिसे वेंडर या डेवलपर को पता चलने से पहले अटैकर्स या रिसर्चर्स खोजते हैं.

ब्राउजर को अपडेट ऐसे करें

-डेस्कटॉप में गूगल क्रोम वर्जन चेक करने के लिए आपको पहले ब्राउजर को ओपन करने की जरूरत है.

-इसके बाद टॉप लेफ्ट से तीन डॉट्स पर क्लिक करने की जरूरत है.

-इसके बाद सेटिंग्स से About Chrome में जाने की जरूरत है.

-आमतौर पर देखेंगे तो क्रोम अपडेट रहने पर URL बार के बगल में ग्रीन आइकन के जरिए बता देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें