22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: एंड्रॉयड ऐप्स के जरिये पैसे चुरा रहा मैलवेयर, कहीं आप भी न बन जाएं शिकार!

joker malware, malware, android malware, android, google play store: Google ने अपने Play Store से 11 मोबाइल ऐप्स को हटा दिया है, जो यूजर्स को ठगने का काम करते थे. ये सभी ऐप्स नामी Joker Joker Malware से इनफेक्टेड थे और गूगल इन्हें साल 2017 से ट्रैक कर रहा था. Check Point के शोधकर्ताओं के मुताबिक, जोकर मैलवेयर इन ऐप्स में एक नये रूप में मौजूद था.

Google Play Store Remove 11 Joker Malware Infected Apps: Google ने अपने Play Store से 11 मोबाइल ऐप्स को हटा दिया है, जो यूजर्स को ठगने का काम करते थे. ये सभी ऐप्स नामी Joker Malware से इनफेक्टेड थे और गूगल इन्हें साल 2017 से ट्रैक कर रहा था. Check Point के शोधकर्ताओं के मुताबिक, जोकर मैलवेयर इन ऐप्स में एक नये रूप में मौजूद था.

चेक प्वाइंट ने Joker Dropper और Premium Dialer स्पाइवेयर का पता लगाया है. हैकर्स इन ऐप्स के जरिये यूजर्स की बिना अनुमति के ही उन्हें प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्सक्राइब करा देते हैं. ये स्पाइवेयर तमाम लोकप्रिय ऐप्स में छिपकर रह रहे हैं. नयी रिपोर्ट में कहा गया है कि नये जोकर मैलवेयर आपके फोन में नया मैलवेयर डाउनलोड करने में सक्षम हैं.

रिपोर्ट की मानें, तो ऐप्स इतने लंबे समय से गूगल की प्ले प्रोटेक्शन की नजरों से बचते रहे हैं, हालांकि गूगल ने अब इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया है. ऐसे में यूजर्स को भी इन ऐप्स को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी जाती है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में गूगल ने 1700 ऐप्स की एक लिस्ट जारी की थी और उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया था. उन ऐप्स में भी जोकर मैलवेयर पकड़ा गया था.

Also Read: Facebook Dark Web Deal: कौड़ियों में बिका करोड़ों फेसबुक यूजर्स का डाटा, आप बरतें यह सावधानी

आपको हमारी सलाह है, अगर आपको लगता है कि आपके फोन में इनफेक्टेड ऐप्स आ गए हैं तो आगे बताया गया तरीका अपनाएं-

  • संदिग्ध ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से तुरंत अनइंस्टॉल कर दें.

  • अपने डेबिट और मोबाइल बिल को चेक करें कि कहीं बिना अनुमति कोई सब्सक्रिप्शन तो नहीं लिया गया.

  • अपने फोन में विश्वसनीय सेक्योरिटी ऐप डालकर रखें.

गूगल ने इन 11 ऐप्स को प्ले-स्टोर से किया है डिलीट

गूगल ने जिन ऐप्स को जोकर मैलवेयर के कारण प्ले स्टोर से डिलीट किया है, यहां हम आपके लिए उन ऐप्स की लिस्ट लेकर आए हैं. अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल हो, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.

  • com.imagecompress.android

  • com.contact.withme.texts

  • com.hmvoice.friendsms

  • com.relax.relaxation.androidsms

  • com.cheery.message.sendsms (दो वेरिएंट)

  • com.peason.lovinglovemessage

  • com.file.recovefiles

  • com.LPlocker.lockapps

  • com.remindme.alram

  • com.training.memorygame

आपको बता दें कि गूगल ने इन कोड वाले ऐप्स को डिलीट किया है. चेक प्वाइंट ने ऐप के नाम उजागर नहीं किये हैं.

बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में गूगल ने 25 मोबाइल ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है. गूगल ने यह कार्रवाई डेटा चोरी को लेकर की. ये सभी फेसबुक यूजर्स का डेटा चोरी कर रहे थे. इन ऐप्स को 25 लाख से अधिक डाउनलोड किया गया है.

Also Read: Truecaller Data Leak: 4.75 करोड़ भारतीयों के ट्रूकॉलर रिकॉर्ड बिक्री के लिए पेश

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें