Google help find nearest COVID test centres: Google पर अब आप अपने नजदीकी कोविड-19 जांच केंद्र को सर्च कर सकते हैं. गूगल ने बताया है कि उसने अपने गूगल सर्च, असिस्टेंट और मैप्स सेवाओं पर नजदीकी कोविड-19 टेस्ट सेंटर का पता बताने की सुविधा शुरू की है. गूगल ने कहा है कि इसके लिए वह भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और माईगव (MyGOV) पोर्टल के साथ मिलकर काम कर रही है.
बता दें कि गूगल का यह फीचर अंग्रेजी के अलावा आठ भाषाओं में उपलब्ध होगा. इसमें हिंदी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती भाषाएं शामिल हैं. फिलहाल, गूगल ने देश के 300 से अधिक शहरों में 700 से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट सेंटर्स की जानकारी अपने सर्च, असिस्टेंट और मैप पर जोड़ी है. गूगल देशभर में स्थित और नयी टेस्टिंग लैब की पहचान करने और उन्हें जोड़ने के लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. ये दिशानिर्देश, प्रयोगशालाओं में जाने से पहले परीक्षण योग्यता निर्धारित करने में मदद करते हैं. अधिक जानकारी के लिए, यूजर्स ‘लर्न मोर’ पर टैप कर सकते हैं, जहां उन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्लू), भारत सरकार से ज्यादा जानकारी मिलेगी.
Also Read: Google Maps पर अब अमिताभ बच्चन आपको दिखाएंगे ‘सही रास्ता’
बताते चलें कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. सभी देश अपने-अपने तरीके से कोरोना को कंट्रोल भी कर रहे हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने में टेक्नोलॉजी का पूरी दुनिया में खूब इस्तेमाल हो रहा है. कोरोना के संक्रमण का पता लगाने में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग मोबाइल ऐप्स बड़े उपयोगी साबित हो रहे हैं.
Posted By – Rajeev Kumar