Google Service down, google search, google drive down: दुनिया की सबसे बड़ी टेक और संर्च कंपनियों में शुमार गूगल की कई सेवाएं गुरुवार को डाउन हो गई हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत जीमेल, गूगल ड्राइव और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर है. लोग अपने जीमेल और ड्राइव में फाइल अटैच नहीं कर पा रहे. इस संबंध में ट्विटर पर पिछले एक-दो घंटे में लाखों लोगों ने शिकायत दर्ज की है.
शिकायतों के बाद गूगल ने इन सभी को ठीक करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. समस्याएं डेस्कटॉप के साथ मोबाइल ऐप्स पर भी आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की कुल छह सेवाओं में शिकायतें आई हैं. जीमेल, ड्राइव और यूट्यूब के अलावा गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स पर भी कुछ तकनीकी परेशानियों का सामना कर रहे हैं.
#Gmail down pic.twitter.com/mhWzsLkffD
— Anshuman Pandey (@PANDEY_ANS) August 20, 2020
Never imagined I’ll see the day where Google servers go down.
2020 is really making history #Gmail #gmaildown pic.twitter.com/iIPw6LC2tU— D.Malhotra (@daddydeep7) August 20, 2020
कुछ यूजर्स यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड करने में कुछ तकनीकी दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं. कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि कुछ यूजर्स के लिए जीमेल डाउन है. बताया जा रहा है कि जीमेल पर ऐक्टिव यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा होने की वजह से सर्विस डाउन हो गई है.
GMAIL IS DOWN. I can't decide if this is wonderfully liberating or wildly stressful 🤷♀️
— Rebekah Scanlan (@rebekahscanlan) August 20, 2020
फिलहाल गूगल के इंजीनियर इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि वह जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम कर रहा है. वहीं डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूट्यूब के सर्वर में भी समस्या है जिसके कारण लोगों को वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है.
User reports indicate Gmail is having problems since 12:36 AM EDT. https://t.co/EsWw2oLYjH RT if you're also having problems #Gmaildown
— Downdetector (@downdetector) August 20, 2020
बीते कुछ दिनों में ऐसा कई बार हुआ है जब लोग जीमेल में फाइल अटैच करने पर दिक्कत महसूस कर रहे हैं. कई शिकायत में कहा गया कि 19 अगस्त से ही जीमेल पर फाइल अटैच नहीं हो रही. यह बार-बार जंप कर रही है और फिर से अटैच होने लगती है.
Posted By: Utpal kant