Google Service down: पूरी दुनिया में गूगल सर्विस डाउन, जीमेल, गूगल ड्राइव पर फाइल नहीं हो रही अटैच, यूट्यूब में भी दिक्कत

Google Service down, google search, google drive down: दुनिया की सबसे बड़ी टेक और संर्च कंपनियों में शुमार गूगल की कई सेवाएं गुरुवार को डाउन हो गई हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत जीमेल, गूगल ड्राइव और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर है. लोग अपने जीमेल और ड्राइव में फाइल अटैच नहीं कर पा रहे. इस संबंध में ट्विटर पर पिछले एक-दो घंटे में लाखों लोगों ने शिकायत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 1:27 PM
an image

Google Service down, google search, google drive down: दुनिया की सबसे बड़ी टेक और संर्च कंपनियों में शुमार गूगल की कई सेवाएं गुरुवार को डाउन हो गई हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत जीमेल, गूगल ड्राइव और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर है. लोग अपने जीमेल और ड्राइव में फाइल अटैच नहीं कर पा रहे. इस संबंध में ट्विटर पर पिछले एक-दो घंटे में लाखों लोगों ने शिकायत दर्ज की है.

शिकायतों के बाद गूगल ने इन सभी को ठीक करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. समस्याएं डेस्कटॉप के साथ मोबाइल ऐप्स पर भी आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की कुल छह सेवाओं में शिकायतें आई हैं. जीमेल, ड्राइव और यूट्यूब के अलावा गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स पर भी कुछ तकनीकी परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

कुछ यूजर्स यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड करने में कुछ तकनीकी दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं. कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि कुछ यूजर्स के लिए जीमेल डाउन है. बताया जा रहा है कि जीमेल पर ऐक्टिव यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा होने की वजह से सर्विस डाउन हो गई है.

फिलहाल गूगल के इंजीनियर इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि वह जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम कर रहा है. वहीं डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूट्यूब के सर्वर में भी समस्या है जिसके कारण लोगों को वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है.

बीते कुछ दिनों में ऐसा कई बार हुआ है जब लोग जीमेल में फाइल अटैच करने पर दिक्कत महसूस कर रहे हैं. कई शिकायत में कहा गया कि 19 अगस्त से ही जीमेल पर फाइल अटैच नहीं हो रही. यह बार-बार जंप कर रही है और फिर से अटैच होने लगती है.

Posted By: Utpal kant

Exit mobile version