Google Shoploop से शॉपिंग होगी और शानदार, घर बैठे मॉल में खरीदारी का अनुभव

Google Shoploop, Online Shopping, Video Shopping App, Online Shopping App, Google, Shoploop: Google ने वर्चुअल रियलिटी के बढ़ते ट्रेंड के बीच Shoploop नाम का Video Shopping Platform पेश किया है, जिसमें शॉपिंग का अनुभव बिलकुल वैसा ही होगा जैसे आप दुकान में ही खड़े होकर शॉपिंग कर रहे हों.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2020 2:36 PM

Google ने वर्चुअल रियलिटी के बढ़ते ट्रेंड के बीच Shoploop नाम का Video Shopping Platform पेश किया है, जिसमें शॉपिंग का अनुभव बिलकुल वैसा ही होगा जैसे आप दुकान में ही खड़े होकर शॉपिंग कर रहे हों.

इस ऐप को गूगल के इन हाउस लैब ने डेवलप किया है और यह एक एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट है, जिसका नाम Area 120 है. यह फिलहाल मोबाइल स्टोर्स के लिए उपलब्ध है और इसका डेस्कटॉप वर्जन भी जल्द ही आयेगा. आप वीडियो की मदद से सीधे प्रोडक्ट रिव्यू, ट्राय और रिकमेंड कर सकेंगे.

कंपनी के बयान के अनुसार, इसमें सारे वीडियोज 90 सेकेंड्स से कम के हैं और लोगों को मजेदार तरीके से नये प्रोडक्ट ढूंढने में मदद करते हैं. इस ऐप पर यूजर एक्सपीरियंस सिर्फ वीडियो या तस्वीरें देखने तक नहीं रहेगा, बल्कि उससे कहीं ज्यादा होगा. अपनी पसंद का प्रोडक्ट मिलने के बाद आप इसे बाद में खरीदने के लिए सेव भी कर सकते हैं या फिर सीधे मर्चेंट वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.

Also Read: Google ने अपना ब्लॉग डोमेन blogspot.in बेचा, 40 लाख से अधिक URL हो जाएंगे बंद

आप ऐप में अपने पसंदीदा Shoploop बनाने वालों को फॉलो कर सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ इन वीडियो को शेयर कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि है कि फिलहाल कंटेट क्रिएटर्स, पब्लिशर्स और ऑनलाइन स्टोर मालिकों पर ध्यान दे रहा है जो ब्यूटी इंडस्ट्री में हैं.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version