Loading election data...

Smartphone के जरिये TV पर इंस्टॉल करें Apps, नया फीचर टेस्ट कर रहा Google

Android TV|Google|Play Store|Smart Television: क्या आप स्मार्टफोन के जरिये टीवी पर ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं? जल्द ही ऐसा होनेवाला है क्योंकि Google एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को स्मार्टफोन से Android TV सेट पर Play Store ऐप डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2021 12:04 PM

Google Update: क्या आप स्मार्टफोन के जरिये टीवी पर ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं? जल्द ही ऐसा होनेवाला है क्योंकि Google एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को स्मार्टफोन से Android TV सेट पर Play Store ऐप डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी.

आपको बता दें कि यह टेस्टिंग सर्वर साइड अपडेट के रूप में चल रही है और सभी यूजर्स तक यह अभी नहीं पहुंचा है. वहीं, कई यूजर्स अब अपने फोन से सीधे अपने एंड्रॉयड TV पर ऐप्स इंस्टॉल करने के इस नये फीचर को पाने की रिपोर्ट कर रहे हैं.

Also Read: Google ने बैन किये 7 Android Apps, फोन से फौरन डिलीट नहीं किया, तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

क्रोमकास्ट और शील्ड टीवी पर ऐप्स को पुश करने की परमिशन देने के लिए यह कैपेसिटी Google Play के वेब वर्जन पर काफी समय से उपलब्ध है. अब इस फीचर का विस्तार स्मार्टफोन्स में भी कर दिया गया है.

Android TV के लिए स्मार्टफोन से ऐप डाउनलोड करने की इस कैपेसिटी के आने की रिपोर्ट करने के लिए कई यूजर्स ने Reddit का सहारा लिया. यूजर्स बता रहे हैं कि इंस्टॉल बटन के नीचे नये ऑप्शन रखे जा रहे हैं. यूजर्स यह सेलेक्ट कर सकते हैं कि वे फोन पर इंस्टॉल करना चाहते हैं या उसी Google अकाउंट पर चलने वाले एंड्रॉयड टीवी पर.

Android पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक सर्वर साइड अपडेट है और हर फोन के पास इन नये विकल्पों तक तुरंत ऐक्सेस नहीं होगा. यह संभवतः Google TV और कॉम्पैटिबल Android TV वाले Chromecast के लिए काम कर सकता है.

Also Read: Google अकाउंट में लॉग-इन करने के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव

Next Article

Exit mobile version