10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब 15GB नहीं बल्कि मिलेगा 1TB का स्टोरेज एक्सेस, यहां पढ़ें पूरी खबर

Google ने अपने यूजर्स को जबरदस्त तोहफा दिया है. अब यूजर्स को Google Workspace में 15GB की जगह 1TB तक का क्लाउड स्टोरेज दिया आएगा. अगर आप एक पुराने यूजर हैं तो भी आपको चिंता करने की जरुरत नहीं हैं. कंपनी आपके पुराने अकाउंट को भी अपग्रेड कर देगी.

Google Workspace Storage Update: गूगल ने अपने यूजर्स को इस फेस्टिव सीजन जबरदस्त तोहफा दिया है. कंपनी ने अब अपने यूजर्स को Workspace पर 15GB के जगह 1TB क्लाउड स्टोरेज देने की बात कही है. इसका साफ़ मतलब है कि अब अगर आप Google Workspace पर अकाउंट बनाते हैं तो कंपनी आपको 15GB स्टोरेज की जगह एक ही बार में 1TB का फ्री क्लाउड स्टोरेज मुहैया कराएगी. तो चलिए इससे जुड़ी सभी बातें डीटेल से जानते हैं.

Google ने ब्लॉग के जरिये दी जानकारी

इस स्टोरेज अपडेट की जानकारी Google ने अपने एक ब्लॉग के जरिये दी. इस ब्लॉग में कंपनी ने बताया कि कंपनी Workspace पर इंडिविजुअल यूजर्स के लिए ज्यादा फीचर्स लाने की तैयारी कर रही है. जिनको नहीं पता उनको बता दें Google Workspace एक क्लाउड बेस्ड प्रोडक्टिविटी सूट है और इसका इस्तेमाल इंडिविजुअल यूजर से लेकर किसी ऑफिस में काम करने वाला व्यक्ति करता है. Google Workspace ऑफिस में काम कर रहे टीम को कभी भी और कहीं से भी और किसी भी डिवाइस पर काम करने की सुविधा प्रदान करता है.

स्टोरेज अपडेट करने के लिए क्या करना होगा?

बता दें Google Workspace पर अपने अवेलबल स्टोरेज को अपडेट करने के लिए आपको खुद से कुछ भी करने की जरुरत नहीं होगी. कंपनी सभी अकाउंट्स के स्टोरेज को खुद अपडेट कर देगी. बता दें अगर आप Google Workspace का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से यह सुविधा नहीं दी जाएगी. इस सुविधा को पाने के लिए आपको कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. Google Workspace सब्सक्रिप्शन के लिए आपको प्रतिमाह के हिसाब से 125 रुपये चुकानी पड़ सकती है.

कंपनी लेकर आएगी मल्टी सेंड मोड

Google ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया कि फिलहाल हम मल्टी सेंड मोड को लॉन्च जरने की तैयारी कर रहे हैं.और इसे जल्द ही लॉन्च कर भी दिया जाएगा. इस फीचर के आजाने के बाद यूजर्स को कई लोगों को एक साथ मेल भेजने की सुविधा मिल जाएगी. अगर आप प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल न्यूजलेटर और अनाउंसमेंट्स भेजने के लिए करते हैं तो इसकी मदद से आपके लिए यह काम और भी आसान हो जाएगा.

सिक्योरिटी के मामले में भी होगी पहले से बेहतर

पहले से अगर Workspace के सिक्योरिटी की तुलना करें तो यह ज्यादा सेफ और सुरक्षित होगी. बता दें अब कंपनी इसमें इनबिल्ट प्रोटेक्शन फीचर देने वाली है. यह सिक्योरिटी फीचर यूजर्स को मेलवेयर, स्पैम और रैनसमवेयर से बचाएगा. तो अब अगर आप अपने डेटा की सिक्योरिटी की लेकर चिंतित रहते हैं तो अब आपको इसके लिए टेंशन लेने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें