13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google अगले हफ्ते लॉन्च करेगी Play Points Reward प्रोग्राम, यूजर्स को मिलेंगे प्वाइंट और रिवार्ड्स

गूगल ने हाल ही में यूजर्स के लिए प्ले प्वाइंट प्रोग्राम की घोषणा की है. इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स जब भी किसी सर्विस को सब्सक्राइब करेंगे उन्हें कंपनी की तरफ से प्वाइंट और रिवार्ड्स दिए जाएंगे. इस प्रोग्राम की जानकारी Google ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट पर दी.

Google Play Points Reward Program: गूगल ने हल ही में अपने यूजर्स के लिए प्ले प्वाइंट रिवार्ड प्रोग्राम की घोषणा की है. इस प्रोग्राम के तहत जब भी यूजर्स प्ले स्टोर से किसी भी गेम या फिर एप्लीकेशन की सब्सक्रिप्शन लेंगे तब उन्हें Google के तरफ से प्वाइंट्स और रिवार्ड्स दिए जाएंगे. बता दें कंपनी ने इस रिवॉर्ड प्रोग्राम को चार हिस्सों में बांटा है. इनमें सिल्वर, ब्रोंज, गोल्ड और प्लैटिनम शामिल है. यूजर्स को लेवल के हिसाब से प्वाइंट्स और रिवार्ड्स दिए जाएंगे. Google ने इस सर्विस को फिलहाल 28 देशों में पेश किया है. चलिए अब जानते हैं आप किस तरह से इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकेंगे.

क्या है इस प्रोग्राम को शुरू करने के पीछे का मकसद 

Google के इस प्रोग्राम की शुरुआत करने के पीछे उसका एक मात्र उद्देश्य अपने प्लैटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ना है. कंपनी का मानना है कि इस तरह के प्वाइंट्स और रिवॉर्ड प्रोग्राम से यूजर्स आकर्षित होंगे और उनके प्लैटफॉर्म से जुड़ेंगे. कंपनी अपने यूजर्स को किसी भी गेम, ऐप, और इन-ऐप सर्विसेज की खरीदारी पर प्वाइंट्स और रिवार्ड्स देगी. ध्यान रखें कि आप जब भी किसी ऐप या फिर गेम की सब्सक्रिप्शन लें उसे Play Store से ही डाउनलोड करें. इस प्रोग्राम के तहत रिवार्ड्स को चार केटेगरी में बांटा गया है. इस केटेगरी में सिल्वर, ब्रोंज, गोल्ड और प्लैटिनम शामिल हैं. आप जिस भी लेवल या केटेगरी में होंगे आपको उसकी केटेगरी के हिसाब से प्वाइंट्स और रिवार्ड्स दिए जाएंगे.

इन ऐप्स में मिलेंगे रिवार्ड्स 

Google ने इस प्रोग्राम के तहत कई सारे कंपनियों से हाथ मिलाया है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कंपनी ने 30 से ज्यादा ऐप डेवलपर कंपनियों से हाथ मिलाया है. इन कंपनियों की सूची पर नजर डालें तो इसमें TrueCaller, 8 Ball Pool, Evony: The Kings Return, Ludo King, World Trip और Ludo Star शामिल है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी अपने इस प्रोग्राम से जोड़ने के लिए फिलहाल कई और कंपनियों से बातचीत कर रही है.

इस तरह रिडीम करें प्वाइंट्स 

Google ने इस प्रोग्राम की जानकारी देते हुए कहा कि भारत में इस प्रोग्राम की शुरुआत अगले हफ्ते की जाएगी. इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए यूजर्स को किसी भी तरह का मासिक या फिर वार्षिक शुल्क नहीं देना होगा. इस प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को सिर्फ प्ले स्टोर में दिए गए अपने प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. ये सभी आसान स्टेप्स हैं और एक बार सभी स्टेप्स पूरे हो जाने के बाद यूजर्स इस सर्विस या फिर प्रोग्राम का फायदा उठा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें