Google For India: ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए Google और CBSE ने मिलाये हाथ
Google For India, Google, CBSE, online education: गूगल फॉर इंडिया 2020 ईवेंट हाल ही में भारत में वर्चुअली आयोजित किया गया. इस ईवेंट में गूगल ने भारत में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नयी पहल की घोषणाएं की हैं. कंपनी देश भर में क्लासरूम्स को डिजिटाइज करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के साथ साझेदारी कर रही है.
Google For India, Google, CBSE, online education: गूगल फॉर इंडिया 2020 ईवेंट हाल ही में भारत में वर्चुअली आयोजित किया गया. इस ईवेंट में गूगल ने भारत में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नयी पहल की घोषणाएं की हैं. कंपनी देश भर में क्लासरूम्स को डिजिटाइज करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के साथ साझेदारी कर रही है
Google ने कहा कि यह सीबीएसई स्किल एजुकेशन और ट्रेनिंग के साथ 2020 तक भारत के 22,000 स्कूलों में एक मिलियन शिक्षकों तक इसे पहुंचाएगा. कंपनी एजुकेशन के लिए G Suite, गूगल क्लासरूम, यूट्यूब आदि सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराएगा.
एजुकेशन के लिए G Suite में गूगल के आम टूल्स जैसे गूगल डॉक्स, शीट्स आदि शामिल हैं. इस पर शिक्षक अपने स्टूडेंट्स को असाइनमेंट्स दे सकते हैं और गूगल फॉर्म्स का उपयोग कर सकते हैं.
We’re partnering with CBSE, Skill Education and Training, to enable 1M+ teachers from 22,000 schools across India to deliver blended learning that combines the classroom approach with online learning.
Hear from @SappyChadha at #GoogleForIndia: https://t.co/91wWrg5Vom#G4IN pic.twitter.com/y734XgphCb
— Google India (@GoogleIndia) July 13, 2020
Also Read: Google for India 2020: भारत में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी गूगल
कंपनी ग्लोबल डिस्टेंस लर्निंग फंड के माध्यम से कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन (KEF) को 1 मिलियन डॉलर का अनुदान भी देगी, जिसका उद्देश्य Google.org का हिस्सा है, इसका उद्देश्य शिक्षकों को देश में छात्रों को वर्चुअल शिक्षा प्रदान करना है. Google का कहना है कि यह पहल घर से वर्चुअल शिक्षा और सीखने के लिए अगले वर्ष 700,000 शिक्षकों को सशक्त बनाती है.
आपको बता दें कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत में 75 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया है. गूगल फॉर इंडिया के छठे एडिशन में पिचाई ने ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड’ का ऐलान किया, जिसमें गूगल भारत में अगले पांच से सात सालों में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
Posted By – Rajeev kumar