Google Pixel सीरीज के फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग अगले साल…

google, pixel, pixel foldable phone, passport: सैमसंग, शाओमी और हुवावे के बाद गूगल भी अब अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. गूगल ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप सीरीज के नये Pixel स्मार्टफोन्स का ऐलान किया है. इनमें से फिलहाल Pixel 4a लॉन्च किया गया है, जबकि Pixel 4a 5G और Pixel 5 को कंपनी नवंबर तक लॉन्च करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 5:56 PM
an image

Google Pixel, Foldable Phone, Passport: सैमसंग, शाओमी और हुवावे के बाद गूगल भी अब अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. गूगल ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप सीरीज के नये Pixel स्मार्टफोन्स का ऐलान किया है. इनमें से फिलहाल Pixel 4a लॉन्च किया गया है, जबकि Pixel 4a 5G और Pixel 5 को कंपनी नवंबर तक लॉन्च करेगी.

अब एक नयी रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है. बता दें कि पिछले दिनों गूगल पिक्सल के एक बड़े एग्जिक्यूटिव ने यह कन्फर्म किया था कि कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप बना रही है.

अब 9 टू 5 गूगल ने एक लीक्ड डॉक्यूमेंट के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा है कि गूगल का फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन सच्चाई बन सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस डॉक्यूमेंट में एंड्रॉयड के डिवाइसेज के बारे में जिक्र है. इसे Raven और Oriole कोडनेम से इंटर्नली जाना जाता है. ये Pixel 6 के वेरिएंट्स हो सकते हैं.

Also Read: Google लाया नया Nearby Share फीचर, अब फाइल शेयरिंग के लिए ऐप की जरूरत नहीं

इसके अलावा यहां एक डिवाइस पासपोर्ट कोडनेम से भी मेंशन किया गया है और इसे फोल्डेबल बताया जा रहा है. यहां अब ये समझा जा रहा है कि कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. चर्चा है कि अगले साल की चौथी तिमाही में गूगल अपना Pixel6 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी और इसी दौरन कंपनी एक फोल्डेबल डिस्प्ले वाला पिक्स्ल स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है.

नये पिक्सल स्मार्टफोन्स की बात करें, तो भारत में सिर्फ Pixel 4a स्मार्टफोन्स की ही बिक्री होगी. हालांकि यहां अब तक कीमत का ऐलान कंपनी ने नहीं किया है. लेकिन इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर मेंशन किया गया है. इसे कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिये भारत में बेचेगी.

Exit mobile version