28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Search 2020: इस साल क्या सबसे ज्यादा सर्च किया गया? कोरोना… नहीं! ये है सही जवाब

Google Year in Search 2020: भारत के लिए गूगल ने 2020 Year in Search जारी कर दिया है. इस लिस्ट में गूगल ने इस साल भारत में किये गए टॉप सर्च टॉपिक्स के बारे में बताया है. इस साल Indian Premier League Coronavirus US election results सबसे ज्यादा सर्च किये गए. आइए जानें-

Google Year in Search 2020: दुनिया का सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन गूगल हर साल के आखिरी दिनों में Year in Search जारी करता है. इसमें यह बताया जाता है कि साल भर में गूगल पर लोगों ने क्या सर्च किया है. भारत के लिए भी गूगल ने 2020 Year in Search जारी कर दिया है.

Google Year in Search 2020 लिस्ट में गूगल ने इस साल भारत में किये गए टॉप सर्च टॉपिक्स के बारे में बताया है. इस साल Indian Premier League Coronavirus US election results सबसे ज्यादा सर्च किये गए. आइए जानें साल 2020 में किन टॉपिक्स को सबसे ज्यादा सर्च किया गया.

  • Indian Premier League गूगल सर्च टॉपिक्स में इस साल टॉप पर रहा. कोरोना काल में जब लोग अपने घरों में कैद रहे, इस दौरान भी क्रिकेट को लेकर उनकी दीवानगी कम नहीं हुई.

  • Coronavirus ने सर्च टॉपिक्स में दूसरा स्थान पाया है. हालांकि इसे बारे में ज्यादा सर्च होना लाजिमी भी है. कोरोना की वजह से साल 2020 में पूरी दुनिया में पहली बार लॉकडाउन लगा था.

  • US election results को लेकर भी लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई. चूंकि साल 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव काफी सुर्खियों में थे और लोगों ने इसे खूब सर्च किया.

  • PM Kisan Yojana को भी काफी सर्च किया गया. इस साल तीन कृषि बिलों को पास किया गया. इसीलिए लोगों ने किसानों से जुड़ी योजनाओं को भी काफी सर्च किया.

  • Bihar election results पर बिहार ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक की नजर थी. कोरोना वाले लॉकडाउन के बाद यह किसी राज्य का पहला चुनाव था और इसे लेकर भी यह सर्च में था.

  • Delhi election results में भी बिहार चुनाव के बाद लोगों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई. इसके साथ ही, दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट्स भी अच्छी खासी तादाद में सर्च किया गया.

  • Dil Bechara बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज इस फिल्म को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिले. लोगों ने इस फिल्म को खूब सर्च किया.

  • Joe Biden अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हरानेवाले बाइडेन के बारे में हर कोई जानना चाहता था. ऐसे में टॉप 10 में उनका आना लाजिमी है.

  • Leap day ने इस लिस्ट में नौंवा स्थान हासिल किया है. चूंकि इस साल फरवरी में 29 दिन थे, इसलिए साल 2020 एक लीप ईयर रहा और लोगों ने इसे जमकर सर्च किया.

  • Arnab Goswami को भी लोगों ने खूब सर्च किया. रिपब्लिक भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन चीफ अरनब गोस्वामी भी साल 2020 में अर्नब गोस्वामी काफी सुर्खियों में छाए रहे थे.

Also Read: Google Chrome के अपडेट को लेकर CERT-IN ने दी बड़ी चेतावनी, पढ़ें यह जरूरी खबर
Also Read: WhatsApp में आया नया फीचर Search the Web, वायरल और फेक मैसेज की सच्चाई जान सकेंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें