Google की पैरेंट कंपनी Alphabet कर सकती है 10,000 कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है वजह

Google की पैरेंट कंपनी Alphabet अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में लग गयी है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 10 हजार तक कर्मचारियों को काम से निकाल देगी. खबरों की अगर माने तो इन कर्मचारियों को उनके खराब परफॉरमेंस की वजह से निकाला जा रहा है.

By Vyshnav Chandran | November 23, 2022 7:50 AM
an image

Alphabet Layoff: बीते कुछ समय से लगभग हर बड़ी कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. छंटनी की शुरुआत Twitter ने की उसके बाद Meta और Amazon जैसी बड़ी कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल हो गयी. रिपोर्ट्स की अगर माने तो Google की पैरेंट कंपनी Alphabet अपने 10,000 कर्मचारियों को काम से निकाल सकती है. यह कंपनी में काम कर रहे कुल वर्कफाॅर्स का 6 प्रतिशत है. बता दें फिलहाल Alphabet में तकरीबन 1,87,000 कर्मचारी काम करते हैं.

क्या है छंटनी की वजह

रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी अपनी 10,000 कर्मचारियों को उनके परफॉरमेंस के आधार पर छंटनी करने वाली है. इनमें से मुख्य तौर पर वे कर्मचारी शामिल हैं जिनका परफॉरमेंस खराब रहा है. बता दें कंपनी न्यू रैंकिंग और परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट प्लान (New Ranking and Performance Improvement Plan) के तहत 10,000 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. इसके साथ ही मैनेजमेंट टीम में काम कर रहे कर्मचारियों को उनके रैंक करेगा और उसी के अनुसार उन्हें बोनस और स्टॉक भी ग्रांट करेगा.

अगले साल हो सकती है छंटनी

रिपोर्ट्स की अगर माने तो न्यू परफॉरमेंस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ठीक ढंग से काम नहीं करने वाले हजारों कर्मचारियों को कंपनी से निकालने वाली है. इन सभी कर्मचारियों की छंटनी आने वाले साल की जा सजती है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि मैनेजर्स कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों की रैंकिंग करेगी और उसी रैंकिंग के आधार पर उन्हें बोनस और स्टॉक ग्रांट करेगी. कंपनी अगर चाहे तो इन कर्मचारियों को दिए जाने बोनस और ग्रांट पर रोक लगा सकती है.

आधिकारिक तौर पर नहीं हुई छंटनी की घोषणा

जानकारी के लिए बता दें Google की पैरेंट कंपनी Alphabet ने फिलहाल इस छंटनी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन, कुछ समय पहले ही कंपनी CEO Sundar Pichai ने इस छंटनी को लेकर संकेत दिए थे. अब देखने वाली बात यह होगी कि इन कर्मचारियों की छंटनी होती है या नहीं और अगर होती है कब तक होगी.

Exit mobile version