Loading election data...

Electric Vehicles को बढ़ावा देने के लिए सरकार का मास्टर प्लान, जल्द रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेगी यह सुविधा

भारत सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए नया प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत अब इलेक्ट्रिक वाहन यात्री रेलवे स्टेशनों पर भी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2022 1:05 PM

EV Charging Station News: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक नीति तैयार की है. इसके तहत सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, कार्यालय भवनों और पार्किंग स्थल पर इवी चार्जिंग का एक विशाल बुनियादी ढांचा तैयार किया जायेगा. नीति के तहत रेलवे अपने परिसर में यात्रियों, आगंतुकों और आम जनता समेत उपयोगकर्ताओं के लिए चार्जिंग का एक किफायती और सुलभ ढांचा भी तैयार करेगी. इसके लिए रेलवे ने क्षेत्रीय रेलवे के महाप्रबंधकों को इसके लिए पार्किंग स्थलों की पहचान करने और उनका सीमांकन करने की सलाह देने के लिए भी कहा है. रेलवे ने डीजल, जैव ईंधन या प्राकृतिक गैस पर चलने वाली अपने वाहनों के बेड़े को 2025 तक इलेक्ट्रिक से बदलने की योजना भी है.

यात्री किराये से रेलवे की आय 92 प्रतिशत बढ़ी

रेलवे के यात्री किराये से होने वाली आय में 92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. एक अप्रैल से आठ अक्तूबर के बीच इस मद में रेलवे की कुल अनुमानित आय 33,476 करोड़ रुपये रही है. रेलवे ने मंगलवार को जारी बयान इसकी जानकारी दी है. पिछले वर्ष इस खंड से 17,394 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. आरक्षित यात्री खंड में इस दौरान टिकट बुक करनेवाले यात्रियों की कुल संख्या 42.89 करोड़ है, जो पिछले साल के 34.56 करोड़ की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है. आरक्षित यात्री खंड से 26,961 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि, अनारक्षित खंड से 6,515 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ.

Gadkari ने हाइब्रिड EV पर टोयोटा की पायलट परियोजना शुरू की

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन पर टोयोटा की पायलट परियोजना का शुभारंभ किया. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत गाड़ी पूरी तरह से वैकल्पिक ईंधन ‘एथनॉल’ से चल सकती है. इसकी शुरूआत करते समय टोयोटा कोरोला एल्टिस एफएफवी-एसएचइवी का अनावरण किया गया, जिसे टोयोटा ब्राजील से आयात किया गया है. ऐसे हाइब्रिड इवी एक से अधिक प्रकार के ईंधन से चलते हैं.

Next Article

Exit mobile version