Govt of India Blocks 14 Messaging Apps: केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल मैसेज ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन ऐप्स का इस्तेमाल आतंकवादी, पाकिस्तान से मैसेज रिसीव करने और इसे लोगों के बीच फैलाने के लिए कर रहे थे.
Centre blocks 14 apps in Jammu and Kashmir for spreading terror
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/BB7n4Rf4hg#JammuAndKashmir #Governmentbansapp #terrorism #centre pic.twitter.com/NISUByBKqY
केंद्र सरकार ने यह कदम रक्षा बलों, खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर उठाया है. बताया जाता है कि इन ऐप्स में सेफस्विस, क्रिपवाइजर, विकरमे, एनिग्मा, मीडियाफायर, बीचैट, ब्रायर, कॉनियन, नैंडबॉक्स, आईएमओ, सेकेंड लाइन, एलिमेंट, थ्रीमा, जांगी आदि शामिल हैं.