14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Social Media इनफ्लुएंसर्स के लिए सरकार लायेगी Guidelines, जुर्माने का भी होगा प्रावधान

Social Media Influencer Guideline: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. इन दिशानिर्देशों के दायरे में सेलिब्रिटीज भी आयेंगे. इन नियमों का पालन सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज को करना होगा.

Social Media New Guideline: सोशल मीडिया पर लोगों को प्रभावित करनेवालों, यानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स (Social Media Influencers) और सोशल मीडिया पर एक्टिव सेलिब्रिटीज के लिए सरकार गाइडलाइन जारी करने जा रही है. इसके तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आनेवाले 15 दिनों में संबंधित गाइडलाइन जारी कर दिये जाएंगे.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज होंगे दायरे में

खबरों की मानें, तो इन दिशानिर्देशों के दायरे में सेलिब्रिटीज भी आयेंगे. इन नियमों का पालन सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज को करना होगा. यही नहीं, सरकार ने इन नियमों का पालन नहीं करनेवालों पर जुर्माना लगाने की भी तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से इन दिशानिर्देशों को जारी करने की तैयारी चल रही है. इसमें यह बताया जाएगा कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को क्या करना है और क्या नहीं.

Also Read: WhatsApp ने बैन कर दिये लाखों अकाउंट्स, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती?

पैसे लेकर सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रोमोशन पर कड़ाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बड़ी फैन फॉलोइंग वाले कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफाॅर्म्स पर प्रोडक्ट इंडोर्समेंट के लिए पैसे लेते हैं. नये नियमों के तहत सरकार ने अब उन्हें दिशानिर्देशों के दायरे में लाने की तैयारी की है. गाइडलाइन्स के तहत अगर किसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने किसी ब्रांड का पैसे लेकर प्रचार किया है, तो उन्हें उस ब्रांड के साथ अपने जुड़ाव का ऐलान करना होगा. यही नहीं, नये नियमों के तहत पैसे लेकर किसी ब्रांड का प्रचार करने पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अपनी पोस्ट में डिस्क्लेमर डालना होगा.

Also Read: Social Media Apps चुपके से बटोर रहे आपका डेटा, इसका असर जानते हैं आप?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें