Good News: देशभर में सस्ता इंटरनेट देगी सरकार, BSNL जल्द शुरू करेगी 4G नेटवर्क का ट्रायल
BSNL 4G and 5G network, best net plan, airtel and jio, share price : दूरसंचार विभाग (DoT) देशभर में उपभोक्ताओं को 4जी इंटरनेट सुविधा सस्ते दर में उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है. विभाग इसके लिए बीएसएनएल को घरेलू कंपनीके साथ मिलकर ट्रायल शुरू करेगी. बताया जा रहा है कि जल्द ही बीएसएनएल नेटवर्क का 4जी ट्रायल शुरू किया जाएगा. अगर यह ट्रायल शुरू हो गया तो जल्द ही उपभोक्ताओं को सस्ता इंटरनेट उपलब्ध हो जाएगा.
BSNL, 4G, DoT: दूरसंचार विभाग (DoT) देशभर में उपभोक्ताओं को 4जी इंटरनेट सुविधा सस्ते दर पर उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है. विभाग इसके लिए घरेलू कंपनी बीएसएनएल के साथ मिलकर ट्रायल शुरू करेगी. बताया जा रहा है कि जल्द ही बीएसएनएल नेटवर्क का 4जी ट्रायल शुरू किया जाएगा. अगर यह ट्रायल शुरू हो गया, तो जल्द ही उपभोक्ताओं को सस्ता इंटरनेट उपलब्ध हो जाएगा.
हिंदुस्तान टाइम्स में हाल ही में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल 4जी इंटरनेट सुविधा ट्रायल के निविदा मंगाने की तैयारी में है. सरकार के इस फैसले के बाद BSNL 4जी इंटरनेट का परीक्षण किया जाएगा और देशभर में इंटरनेट सुविधा शुरू की जाएगी.
आत्मनिर्भर भारत पर जोर
बता दें कि कंपनी द्वारा हुवाई और जेडटीई को 8000 से अधिक का टेंडर पहले ही रद्द किया जा चुका है. कंपनी ने इसके साथ ही 6 लोगों की टीम बनायी है, जो निविदा पर फैसला करेगी. वहीं, बताया जा रहा है कि सरकार किसी विदेशी कंपनी को टेंडर नहीं देगी.
Also Read: Reliance Jio अब इस कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी सस्ते 4G-5G स्मार्टफोन
ब्रॉडबैंड प्लान प्लान
हाल ही में कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो का विस्तार तीन नये प्लान के जरिये किया है. ये तीनों प्लान 50Mbps की स्पीड के साथ आते हैं. नये ब्रॉडबैंड प्लान का नाम 200GB CS111 मंथली, 300GB CS112 मंथली और PUN 400GB मंथली है, जो 400 जीबी तक के हाई-स्पीड डेटा के साथ आते हैं.
एयरटेल का संकेत
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने अगले छह महीने में मोबाइल सेवा शुल्क बढ़ने के संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा है कि कम कीमत पर इंटरनेट उपलब्ध कराना दूरसंचार उद्योग के लिए लम्बे समय तक व्यावहारिक नहीं है. मित्तल ने कहा कि 160 रुपये माह पर 16 जीबी इंटरनेट डेटा इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने इतनी सस्ती दर को एक त्रासदी बताया.