24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoVID 19 से बचाव के बहाने आपका खजाना खाली कर डालेंगे साइबर ठग

Covid-19 Phishing Attack, Government of India, CERT, Computer Emergency Response Team, Warning, Fraud Emails, Steal, Data, India, Free CoVID 19 Test: हमारा देश इन दिनों कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ (India fights Coronavirus) रहा है. इसके साथ ही सीमा पर चीन के साथ तनाव (India China Border Dispute) बढ़ता जा रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने बड़े साइबर हमले की चेतावनी देते हुए लोगों से इससे सावधान रहने की अपील की है.

CERT Warns of COVID-19 Phishing Emails : हमारा देश इन दिनों कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ (India fights Coronavirus) रहा है. इसके साथ ही सीमा पर चीन के साथ तनाव (India China Border Dispute) बढ़ता जा रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने बड़े साइबर हमले की चेतावनी देते हुए लोगों से इससे सावधान रहने की अपील की है.

सरकार ने चेतावनी दी है कि लोगों की निजी जानकारियां चुराने के लिए बड़े पैमाने पर फिशिंग साइबर अटैक किया जा सकता है. भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम (सर्ट) (CERT, Computer Emergency Response Team) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आनेवाले दिनों में यह हमला किया जा सकता है.

भारत के सूचना प्राद्योगिकी मंत्रालय (Information Technology Ministry) के तहत काम करने वाले विभाग सर्ट की ओर से कहा गया है कि दुर्भावनापूर्ण इरादे रखने वाले लोग आनेवाले दिनों में साइबर हमला कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि इस फिशिंग अटैक के तहत भारत के आधिकारिक ईमेल जैसे दिखने वाले ईमेल से कोविड-19 महामारी से जुड़े ईमेल भेजकर निजी जानकारियां चुरायी जा सकती हैं.

Also Read: ZOOM यूजर्स के अकाउंट हैक, 10 पैसे में बिक रहा 5 लाख यूजर्स का डेटा

सर्ट के सलाह में कहा गया है कि ऐसे साइबर हमलावरों के पास 20 लाख लोगों के ईमेल आइडी हो सकते हैं और वे ईमेल भेजने की योजना बना रहे हैं, जिनमें विषय की जगह लिखा हो सकता है – दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद में सभी नागरिकों के लिए कोविड-19 की जांच मुफ्त. अभी हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने भी भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर साइबर हमले को लेकर चेताया था.

फिशिंग साइबर अटैक क्या होता है?

फिशिंग अटैक के तहत लोगों को फर्जी वेबसाइटों की ओर लाया जाता है और फिर उनका डाटा चुरा लिया जाता है. इसमें निजी जानकारियों के अलावा वित्तीय जानकारियां भी होती हैं. ये मैसेज ऐसे लगते हैं जैसे किसी भरोसेमंद संस्थान या व्यक्ति की ओर से भेजे गए हैं, लेकिन वास्तव में ये लोगों के कंप्यूटर पर किया गया साइबर हमला होता है.

साइबर हमले से कैसे बचें?

  • अनजाने स्रोत से आये ईमेल के अटैचमेंट खोलने से बचें. मेल में अगर कोई यूआरएल दिया हो तो उस पर भी क्लिक न करें. अगर यूआरएल देखने में सही लगता है तो मेल को बंद करके ब्राउजर से सर्च करके वेबसाइट पर जायें. उस लिंक पर हरगिज क्लिक न करें.

  • जिन मेल्स पर संदेह हो उनको डिलीट कर दें और उस अड्रेस को ब्लॉक कर दें.

  • अपने ई-मेल को एनक्रिप्ट करें. अपने साथी यूजर्स को भी मेल एनक्रिप्ट करने के लिए कहें.

  • फिशिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले डोमेन का खास ध्यान रखें. मिलती जुलती स्पेलिंग, स्पेलिंग में गड़बड़ियों पर पैनी नजर रखें. ऐसे मेल्स न खोलें.

  • अपने स्पैम फिल्टर को अपडेट करें और ताजा स्पैम मेल को अपडेट करें.

  • किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में incident@cert-in.org.in पर जाकर रिपोर्ट करें.

Also Read: Truecaller Data Leak: 4.75 करोड़ भारतीयों के ट्रूकॉलर रिकॉर्ड बिक्री के लिए पेश

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें