Surya Grahan 2020, Live Streaming : सूर्य ग्रहण शुरू, दिन में रात का नजारा, घर बैठे यहां देखें लाइव
Grahan kab se kab tak hai, Surya Grahan 2020, Live Streaming : 21 जून, 2020 रविवार को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण देश के कुछ इलाकों में पूरी तरह से देखा जा सकेगा लेकिन संपूर्ण देश में यह एक जैसा नजर नहीं आयेगा. कहीं-कहीं यह आंशिक दिखाई देगा. अगर आप इस दुर्लभ खगोलीय घटना को अच्छी तरह से और रियलटाइम में लाइव देखना चाहते हैं (how to watch surya grahan online), तो आप विभिन्न चैनलों या ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम (how to watch surya grahan live streaming) के माध्यम से इसे देख सकते हैं.
Surya Grahan Solar Eclipse 2020 Live Streaming Online in India: 21 जून, 2020 रविवार को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण देश के कुछ इलाकों में पूरी तरह से देखा जा सकेगा लेकिन संपूर्ण देश में यह एक जैसा नजर नहीं आयेगा. कहीं-कहीं यह आंशिक दिखाई देगा.
अगर आप इस दुर्लभ खगोलीय घटना को अच्छी तरह से और रियलटाइम में लाइव देखना चाहते हैं (how to watch surya grahan online), तो आप विभिन्न चैनलों या ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम (how to watch surya grahan live streaming) के माध्यम से इसे देख सकते हैं.
ग्रहण का सूतक काल 20 जून, शनिवार की रात करीब 9.30 बजे से आरंभ हो जाएगा. सूतक काल लगते ही मंदिरों एवं मठों के पट बंद कर दिये जाएंगे. इस लेख में हम आपको आगे बताएंगे कि देश में यह कहां किस समय दिखाई देगा और इसके सूतक काल, आरंभ, मध्य काल एवं मोक्ष का क्या समय होगा.
बताते चलें कि महज 30 दिन में तीन ग्रहण लग रहे हैं, जिसमें उपछाया चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) 5 जून को लगा था और 5 जुलाई को एक और चंद्र ग्रहण लगेगा, लेकिन इनके बीच 21 जून को कुंडलाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) लगने वाला है.
यह खगोलीय घटना एक ‘रिंग ऑफ फायर’ (Ring Of Fire) होगी, जिसमें चंद्रमा की छाया सूर्य को ढंकती हुई दिखाई देगी. इस दौरान सूरज के केवल बाहरी किनारे चमकते हुए नजर आयेंगे और सूर्य एक अंगूठी की तरह नजर आएगा. साल के पहले कुंडलाकार सूर्य ग्रहण के समय के साथ-साथ जानते हैं इस ग्रहण (Surya Grahan) से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.
आपको बता दें कि ग्रहण के दौरान, सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी पूरी तरह से ठीक एक दूसरे के पीछे पंक्तिबद्ध हो जाते हैं, जिससे सूर्य का प्रकाश चंद्रमा पर सीधे गिर नहीं पाता. इसे ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए टाईमएंडडेट की आधिकारिक वेबसाइट, विभिन्न यूट्यूब चैनल जैसे स्लोह और वर्चुअल टेलीस्कोप को भी देख सकते हैं. इन वेबसाइट और चैनलों पर ग्रहण की पूरी घटना लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसके अलावा, वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट 2.0 भी इसे लाइव टेलीकास्ट करेगा.
ARIES दिखाएगा Live Solar Eclipse
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के स्वायत्त संस्थान आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान (एआरआईईएस या एरीज), आगामी सूर्य ग्रहण का सोशल मीडिया पर लाइव टेलिकास्ट करेगा.
इन लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग
Facebook Link:
https://www.facebook.com/aries.nainital263002/live
YouTube Link:
https://www.youtube.com/channel/UCG2LKvORv_L2vBL4uCuojnQ
ग्रहण देखने के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसे लेकर एरीज ने एक सूची तैयार की है-
एरीज ने ग्रहण के दौरान इन सावधानियों को बरतने को कहा है:
-
ग्रहण देखने के लिए और आंखों को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए ग्रहण देखने वाले चश्मों (आईएसओ प्रमाणित) या उचित फिल्टर्स के साथ कैमरे का इस्तेमाल करें.
-
वलयाकार सूर्य ग्रहण देखने का सबसे सुरक्षित तरीका पिनहोल कैमरे से स्क्रीन पर प्रोजेक्शन या टेलिस्कोप है.
-
ग्रहण के दौरान खाना-पीना, स्नान करना, बाहर जाने में कोई दिक्कत नहीं है. ग्रहण को देखना एक शानदार अनुभव होता है.
-
इसमें यह भी कहा गया है कि नंगी आंखों से सूरज को न देखें, ग्रहण देखने के लिए एक्स-रे फिल्म्स या सामान्य चश्मों (यूवी सुरक्षा वाले भी नहीं) का इस्तेमाल न करें.
-
इसके अलावा ग्रहण देखने के लिए पेंट किये ग्लास का भी इस्तेमाल न करें.
Posted By – Rajeev Kumar