धनबाद में रॉल्स रॉयस पर बैठता है दूल्हा, सड़कों पर फिर आई नजर, देखें VIDEO
धनबाद के मनीष सोनी एक बार शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गए थे. वहां बिल्कुल ऐसी ही कार पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा था. इसके बाद उन्होंने धनबाद में भी एक वैसी ही कार लाने ठानी, जिसे पर दूल्हा-दुल्हन को बैठाकर उनकी शादी को यादगार बनाया जा सके.
धनबाद : झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में आग है, तो जज्बा भी. यहां के लोगों में यह जज्बा धरती के नीचे धधक रही आग से कम नहीं है. यहां के लोगों के जज्बे को देखकर आप चौंकने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. ऐसे ही हैं यहां के मनीष सोनी, जिन्होंने राजस्थान के मनसोर से रॉल्स रॉयस खरीदा और धनबाद लाकर उसे मॉडिफाई कराने के बाद उससे दूल्हा को पूरे गाजे-बाजे के साथ दुल्हन के घर तक ले जाने का काम करते हैं. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मनीष सोनी अपना खुद का बैंड चलाते हैं. शादी-विवाह में इनके बैंड की खूब मांग रहती है. इसी साल उन्होंने अपने बैंड में महंगी लग्जरी कार रॉल्स रॉयस को भी शामिल किया है. उन्होंने इस कार को खास तौर पर दूल्हा-दुल्हन के लिए मॉडिफाई कराया है.
मनीष सोनी की मानें, तो उन्होंने इसे राजस्थान के मनसोर से खरीदा है, जिसे मॉडिफाई कराने में उन्हें करीब 15 लाख रुपये खर्च पड़े. रॉल्स-रॉयस के ढांचे में तैयार की गई कार अपनी खासियतों से भरी है. इसका हॉर्न भी खास है. इस हॉर्न की आवाज ट्रेन के हॉर्न के जैसा है. इसे ड्राइवर डोर के पास लगाया गया है. इस कार में बैठने के बाद सामान्य कार की तरह ही लगता है, जबकि इसके आगे का लुक बिल्कुल रॉल्स-रॉयस कार की तरह है. मनीष ने कहा कि शादी विवाह में इसे किराए पर दिया जाता है. एक शादी में इसका किराया 25 हजार रुपये तय किया गया है.
उन्होंने कहा कि एक बार शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गए थे. वहां बिल्कुल ऐसी ही कार पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा था. इसके बाद उन्होंने धनबाद में भी एक वैसी ही कार लाने ठानी, जिसे पर दूल्हा-दुल्हन को बैठाकर उनकी शादी को यादगार बनाया जा सके.