Happy Holi 2021, WhatsApp Images Stickers Wishes: होली का खुमार अब चढ़ने लगा है. लोग एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना वायरस का डर लोगों को सता रहा है. ऐसे में दोस्तों और रिश्तेदारों को दूर से ही हैप्पी होली विश की जाए, तो अच्छा है. ऐसे में WhatsApp हमारी मदद करता है. इसके जरिये आप नये-नये तरीकों से सबको हैप्पी होली कह सकते हैं. WhatsApp Holi Stickers की मदद से आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के मोबाइल में होली के रंगों और मस्ती का अंबार लगा सकते हैं. WhatsApp Stickers को आप कैसे डाउनलोड और सेंड कर सकते हैं, आइए जानें तरीका-
WhatsApp Holi Stickers की मदद से अगर आप भी दोस्तों और रिश्तेदारों को हैप्पी होली विश करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे. इन स्टिकर्स को अपने व्हाट्सऐप में डाउनलोड करने और भेजने का पूरा प्रॉसेस हम आपको बताने जा रहे हैं. इस तरीके से आप कुछ ही मिनटों में अपनी पसंद के Holi WhatsApp Stickers डाउनलोड कर सकेंगे.
-
सबसे पहले पहले आपको WhatsApp में चैट विंडो खोलनी है
-
इसके बाद आपको विंडो के पास बने स्माइली आइकन पर क्लिक करना है
-
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने स्माइली नजर आती है और नीचे जीआईएफ और स्टिकर्स का ऑप्शन नजर आता है
-
यहां आपको स्टिकर्स वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा
-
इसमें नीचे की ओर आएं और गेट मोर स्टिकर नजर आएगा, अब आप इस पर क्लिक करें
-
इसके बाद आप सीधे गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे
-
यहां आप WAStickerApps के आगे Happy Holi 2020, Holi या फिर holi stickers for whatsapp लिखकर सर्च करने के बाद स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं
-
डाउनलोड होने के बाद वापस व्हाट्सऐप पर जाएं और स्टिकर सेंड करें.
यहां एक बात के लिए आगाह करना चाहते हैं कि इन स्टिकर्स के साथ कुछ पैक्स ऐसे हैं, जिनमें ढेर सारे विज्ञापन भरे हैं. ऐसे में यह आपके होली स्टिकर्स का मजा बिगाड़ सकते हैं. इससे बचने का तरीका यह है कि इन्हें Download करने से पहले आपको यूजर द्वरा दिये गए इनके रिव्यू को पढ़ लें. उसके बाद जो आपको सही लगे, उसे ही अपने फोन में इंस्टाॅल करें.
Also Read: WhatsApp पर चोरी-चुपके कौन देखता है आपकी DP, चुटकियों में पता करने का ये है आसान तरीका
Also Read: WhatsApp पर अगर आपको भी मिले Amazon का यह मैसेज, तो उसे खोलने से पहले पढ़ लें यह खबर; खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट