Happy Holi Wishes Images WhatsApp Sticker : इस बार होली 18 और 19 मार्च को, यानी दो दिन पड़ रही है. लोग अपनी सुविधा और मान्यता के अनुसार होली मनाएंगे. वैसे, रंगों के त्योहार का खुमार लोगों पर पहले ही चढ़ चुका है. एक दूसरे को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी जाने लगी हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को थोड़े अलग तरह से होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार ट्रिक है. आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिये किस तरह होली को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रंगीन बना सकते हैं, आइए जानें-
Also Read: Holi 2022: कहीं रंग में भंग न डाल दे गीला स्मार्टफोन, पानी और रंगों से ऐसे बचाएं
अपने प्रियजनों के साथ चैटिंग और कॉलिंग के जरिये होली की शुभकामनाएं लेने और देने के अलावा भी कुछ ऐसा है, जो आप व्हाट्सऐप पर कर सकते हैं और वह है एक दूसरे को स्टिकर्स भेजना. यह तो आपको पता ही है कि व्हाट्सऐप पर अलग मौकों पर नये-नये स्टिकर्स आते हैं तो व्हाट्सऐप होली के लिए भी कई सारे स्टिकर्स लेकर आया है. आइए फटाफट जान लेते हैं इन स्टिकर्स को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने का तरीका.
Also Read: Happy Holi 2022: इन व्हाट्सऐप स्टिकर्स के साथ दें होली की शुभकामनाएं, जानें डाउनलोड और शेयर करने का तरीका
WhatsApp पर स्टिकर्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर ऐप को ओपन करें. अब आपको वह चैट विंडो खोलनी है, जहां आपको स्टिकर्स भेजने हैं. यानी जिसे व्हाट्सऐप होली स्टिकर्स भेजने हैं, उस कॉन्टैक्ट का चैट बॉक्स खोलें. अब इमोजी के बगल में दिये गए स्टिकर टैब को खोलें और वहां दिये ‘प्लस’ साइन पर क्लिक करें. यहां से आप स्टिकर्स को सर्च करके होली के खास स्टिकर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर आपको यहां दिये स्टिकर्स पसंद नहीं आ रहे हों तो आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऐप्स की मदद से स्टिकर ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. और इस तरह आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एक अलग अंदाज में होली की बधाइयां भेज सकते हैं.
Also Read: Holika Dahan 2022: 2588 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, यह टोटका दूर कर देगा आपकी सारी परेशानियां